उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Vegetables Price : आलू के उचित दाम न मिलने से किसान परेशान, जानिए आज का भाव

By

Published : Mar 30, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ में किसानों के आलू की खेती करने से जोर का झटका लगा (UP Vegetables Price) है. किसानों को मंडियों में सिर्फ पांच रुपये किलो का भाव मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आलू की बंपर पैदावार के साथ ही उचित दाम न मिलने से किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. लाखों रुपये की लागत लगाकर आलू पैदा करने वाले किसान हैरान और परेशान हैं. किसानों का कहना है कि 25 रुपये किलो का बीज लेकर फसल की बुवाई की थी, लेकिन अब पांच रुपये किलो में आलू बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रदेश के साथ ही लखनऊ में भी किसानों ने गेहूं की फसल को छोड़कर अच्छी आमदनी के लिए आलू की बुवाई की थी. आलू का भाव कम होने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि मंडी में सही दाम न मिलने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं बात करें हरी सब्जियों की तो दामों में थोड़ी तेजी आई है. आइये जानें 30 मार्च को क्या रहे सब्जियों के भाव.

थोक में इन सब्जियों के दाम बढ़े :दुबग्गा नवीन मंडी में सब्जियों के थोक रेट की बात करें तो सोमवार की तुलना में गुरुवार को कुछ सब्जियों पर 5 से 10 रुपए दाम बढ़े रहे. गुरुवार को मंडियों में तोरई 45 रुपए, कद्दू 16 रुपए, लौकी 20 रुपए, परवल 80 रुपए, खीरा 20 रुपए, नींबू 120 रुपए में बिकी. सोमवार को इन सब्जियों के रेट 5 से 10 रुपए सस्ते थे.

क्या कहते हैं किसान :किसान बबलू वर्मा बताते हैं कि स्टोरों में आलू रखने की जगह नहीं बची है. अगर आगे आलू के दाम सही नहीं हुए तो हालात इससे भी बुरे हो सकते हैं. स्टोर में आलू रखने से बेहतर है कि मंडियों में बेचकर कुछ पैसे ही वापस आ जाएं.


किसान उस्मान हुसैन ने बताया कि इस साल आलू की बम्पर पैदवार हुई है, अब सही भाव न मिलने के कारण किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.


किसान दिनेश यादव बताते हैं कि गेहूं के दाम मनमाफिक न होने के कारण इस बार आलू की बुवाई की थी, मगर मंडी में सिर्फ पांच रुपये किलो का भाव मिल रहा है. लागत भी वसूल नहीं हुई है. आलू का बीज 25 रुपये प्रति किलो लेकर बुवाई की थी.

दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़ती संतराम यादव, रजाज, मयंक ने बताया कि आलू 5 से 6 रुपये के भाव में मंडी में बिक रहा है. बाजार में आलू का भाव फुटकर में दस रुपये किलो बेचा जा रहा है.

मंडी भाव

नया आलू - 4 रुपये किलो
प्याज - 12 रुपये किलो
टमाटर - 12 रुपये किलो
आलू - 5 रुपये किलो
नींबू - 120 रुपये किलो
तोरई - 45 रुपये किलो
लहसुन - 80 रुपये किलो
करेला - 50 रुपये किलो
परवल - 80 रुपये किलो
मटर - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च - 20 रुपये किलो
कद्दू - 16 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
पालक - 15 रुपये किलो
भिंडी - 60 रुपये किलो
मिर्च - 40 रुपये किलो
गोभी - 10 रुपये पर पीस
गाजर - 10 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : चेहरे की खूबसूरती के लिए बेहतरीन स्माइल भी जरूरी, केजीएमयू लखनऊ में ख्वाहिश होगी पूरी

Last Updated : Mar 30, 2023, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details