उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 5 घायल

By

Published : Jun 15, 2023, 8:53 AM IST

बहराइच में बाइक और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए. संभल में भी बैलगाड़ी के खाई में पलटने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और उनका पोता घायल हो गया.

up road accident
up road accident

लखनऊ: बहराइच के जरवलरोड क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया. वहीं, संभल में बैलगाड़ी खाई में गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और बैलगाड़ी पर सवार बच्चा घायल हो गया. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद दंपति के शव को खाई से बाहर निकाला गया. पुलिस ने घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल भेजा.

जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच हाईवे पर मुस्तफाबाद के पास बुधवार रात कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में सर्वेश (31) पुत्र ढोडे निवासी अहाता जरवलरोड और बीरबल पुत्र शियाराम निवासी सोहेलवा थाना कैसरगंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, प्रेमचंद्र पुत्र तिलक राम, श्यामा पत्नी प्रेमचन्द, कमला देवी पत्नी तिलक राम, राम सेवक पुत्र गया प्रसाद निवासी अहाता थाना जरवलरोड गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि मुस्तफाबाद के पास बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हुई है.

संभल के जुनावई थाना इलाके के गांव समसपुर गंगा के पास बुधवार को सड़क हादसा हो गया. गांव निवासी बुजुर्ग दंपति अपने पौत्र के साथ गंगा इलाके से ईंधन काटकर बैलगाड़ी में रखकर घर लौट रहा था. ऊंचे नीचे हिचकोले वाले रास्ते पर ऊंचे टीले से पलट कर बैलगाड़ी खाई में जा गिरी. सुनसान जंगल में दंपति और उनका पौत्र कई घंटे तक बैलगाड़ी के नीचे पड़े रहे. इस बीच बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों की मदद से बैलगाड़ी के नीचे दबे तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया. लेकिन, जब तक दंपति को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी. बच्चा घायल अवस्था में था. इसी दौरान सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई. घायल बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुजुर्ग दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के भाई शैतान सिंह ने बताया कि उसके भाई झाऊ और भाभी अपने पोते के साथ ईंधन काटकर घर लौट रहे थे. इसी बीच बैलगाड़ी गहरी खाई में गिर गई और बैलगाड़ी के नीचे दबकर उसके भाई और भाभी की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें:कुशीनगर में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details