उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ में मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने किया नामांंकन

By

Published : Apr 18, 2023, 6:32 AM IST

यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में नगर निगम के सभी 110 वार्ड मिलाकर करीब 983 पार्षदों ने नामांकन किया है. वहीं मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Etv Bharat
यूपी निकाय चुनाव UP Nikay Chunav 2023 यूपी निकाय चुनाव UP civic elections Mayor in Lucknow लखनऊ में निकाय चुनाव

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन के अंतिम दिन के बाद जो आंकड़ा सामने आया है, उससे साफ है कि मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशी आमने-सामने होंगे. वहीं नगर निगम के सभी 110 वार्ड मिलाकर करीब 983 पार्षद चुनावी मैदान में एक दूसरे का मुकाबला करेंगे.

राजधानी में नामांकन निकाय चुनाव (UP civic elections) की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हुई थी. सभी राजनीतिक दलों ने धीरे धीरे अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. इसके बाद 16 अप्रैल से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हुआ. इस दिन बहुजन समाज पार्टी को शाहीन बानो, समाजवादी पार्टी की वंदना मिश्र और निर्दलीय उम्मीदवार आशा मिश्रा ने नामांकन किया.

लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सुषमा खर्कवाल, निर्दलीय मिथिलेश सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अल्का पांडेय, लोक दल को मधु सेन, निर्दलीय मंजू दोहरे, कांग्रेस की संगीता जयसवाल, आम आदमी पार्टी की अंजू भट्ट, निर्दलीय नलिनी खन्ना, लक्ष्मी कुशवाहा, और उषा त्रिपाठी शामिल हैं. वहीं नगर निगम के सभी 110 वार्ड मिलाकर करीब 983 पार्षदों ने नामांकन किया.

कितनी है बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की संपत्ति: नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामा के अनुसार, 59 वर्षीय भाजपा की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने स्नातक की पढ़ाई की है. उनके पास करीब चल संपत्ति में 58 लाख नकद, दो लाख बैंक में जमा, 26 लाख रुपए निवेश किए हैं. उनके पास 245 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है. इसके अलावा उनके पास दो किलो चांदी भी है.

सुषमा के पास देहरादून में पति के नाम उत्तराखंड के पौड़ी में करोड़ की जमीन, और देहरादून में दो करोड़ का मकान है. वहीं कांग्रेस की 53 वर्षीय प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने बीएससी की पढ़ाई की है. उनके पास एक करोड़ नकद, पचास हजार बैंक में हैं. उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये अलग-अलग संस्थानों में निवेश किये हैं. उनके पास एक किलो सोना और एक किलो चांदी है.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी की तरफ से सरकारी स्कूली बच्चों का हो रहा हेल्थ चेकअप, यह मिलेगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details