उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो IAS को मिला अतिरिक्त कार्यभार, प्रमुख सचिव के साथ चेयरमैन का भी दायित्व निभाएंगे वेंकटेश्वर लू

By

Published : Jul 5, 2023, 3:02 PM IST

राज्य सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा है. सरकार ने ये फैसला ट्रांसफर पॉलिसी के लागू करने के बाद प्रदेश के कई विभागों खाली होने के बाद लिया है.

UP government transfer policy
UP government transfer policy

लखनऊः प्रदेश सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 30 जून तक कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया. वहीं, कई वरिष्ठ आईएएस सेवानिवृत्त हो गए. इससे कई विभागों में पद रिक्त हो गए हैं. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन प्रशांत त्रिवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद अब सरकार ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू को ही परिवहन निगम का चेयरमैन भी बना दिया है. अब वे विभाग के साथ ही निगम की बसों को भी रफ्तार देने का काम करेंगे. इसके अलावा सीनियर आईएएस नवीन कुमार को राहत आयुक्त के अलावा चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.

बता दें कि कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे राजेंद्र कुमार तिवारी को प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम का चेयरमैन बनाया था. लेकिन जब वे सेवानिवृत्त हुए तो प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू को ही परिवहन निगम का चेयरमैन बना दिया गया. लेकिन, 2 माह पहले सीनियर आईएएस प्रशांत त्रिवेदी को सरकार ने परिवहन निगम के चेयरमैन का कार्यभार सौंप दिया. वहीं, वेंकटेश्वर से अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया गया था.

अब बीते 30 जून को आईएएस प्रशांत त्रिवेदी भी रिटायर हो गए हैं. लिहाजा, सरकार ने एक बार फिर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू को ही चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है. इसके अलावा सरकार की तरफ से आईएएस नवीन कुमार जीएस को चकबंदी आतुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. वर्तमान में आईएएस नवीन कुमार जीएस के पास राहत आयुक्त का चार्ज है. चकबंदी आयुक्त रहे प्रभु नारायण सिंह को गन्ना आयुक्त बना दिया गया. इसके बाद यह पद रिक्त हो गया था. सरकार ने अब नवीन कुमार जीएस को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेंःस्टाफ नर्स व कर्मचारियों की कमी होगी दूर, डिप्टी सीएम जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के दिये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details