उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी उपचुनाव मतगणना 2022, आज सपा और भाजपा प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

By

Published : Dec 8, 2022, 6:24 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:44 AM IST

मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम आएंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने तीनों सीटों पर सुरक्षित व शांतिपूर्ण मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम व सुरक्षा व्यवस्था की है.

Etv Bharat
विधानसभा उपचुनाव

लखनऊ: मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 8 दिसंबर यानी आज होनी है. चुनाव परिणाम के रुझान सुबह 12 बजे तक सामने आ जाएंगे और परिणाम देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार से कानून व्यव्स्था न बिगड़े इसके लिये डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर मतगणना स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. वहीं, ईवीएम को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, लोकसभा की मैनपुरी सीट और विधानसभा की रामपुर सीट और मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज होनी है. मतगणना स्थलों पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. ईवीएम को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया था.

प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतगणना के समय त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था रहेगी, ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व मतगणना स्थल पर न जाने पाएं और कोई अग्नेयास्त्र या अस्त्र शस्त्र न ले जा सके. इसके लिए बैरियर भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है. आगे भी कोई घटना न होने पाए इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

तीनों सीटों पर भाजपा और सपा-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. मैनपुरी सीट पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें दो महिलाएं हैं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सपा से डिंपल यादव और भाजपा से रघुराज सिंह शाक्य के बीच है. वरिष्ठ नेता आजम खान की विधायकी रद होने से रिक्त हुई रामपुर विधानसभासीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के आसिम राजा के बीच है. यहां कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से रिक्त हुई मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें चार महिलाएं हैं. यहां भाजपा की राजकुमारी सैनी और रालोद के मदन भैया की सीधी लड़ाई है.

पढ़ेंः मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बीजेपी नेता पहुंचे चुनाव आयोग, सपा पर अराजकता फैलाने का लगाया आरोप

Last Updated :Dec 8, 2022, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details