उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होंगी, पहले चरण में लखनऊ सहित 25 जिले शामिल, देखें पूरा शेड्यूल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 6:53 AM IST

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होंगी (UP Board practical examinations will start from January 25). पहले चरण में लखनऊ सहित 25 जिलों में प्रैक्टिकल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ:यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board practical examinations will start from January 25) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होगी यह प्रशिक्षण परिषद की ओर से दो चरणों में 9 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से शुक्रवार को परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा का शेड्यूल 15 दिनों का निर्धारित किया गया है.

प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी सहित परीक्षकों की नियुक्ति की सूचना परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों की तरफ से जारी की जायेंगी. सचिव ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित कराई जाए. साथ ही परीक्षाओं के आयोजन की रिकार्डिंग व डीवीआर में सुरक्षित रखे और उन्हें मांगने पर परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना होगा.

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होंगी

पहला चरण 25 जनवरी 2024 से 1 फरवरी तक:सचिव ने बताया कि हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, बरेली, झांसी, फैजाबाद, देवीपाटन, चित्रकूट और बस्ती जिलों में परीक्षा आयोजित होगी.

दूसरा चरण 2 फरवरी 2024 से 9 फरवरी तक:उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा का दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच में आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर जिले में परीक्षा होगी. वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षायें 5 जनवरी, 2024 से 12 जनवरी के मध्य आयोजित करायी जायेंगी.



हाईस्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा इस तरह से होंगी परीक्षायें:हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं गत वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित की जाएगी. हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी जिन राजकीय विद्यालयों से व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म भरे हैं. वह उनका परीक्षा केंद्र होगा वहां के प्रधानाचार्य से संपर्क कर अपनी प्रयोगात्मक परीक्षाएं करने की कार्रवाई को पूरी कर सकते हैं.

प्राप्तांक वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे:हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा ( आन्तरिक मूल्यांकन) नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किये जायेंगे. इस काम के लिए 10 जनवरी, 2024 से वेबसाइट शुरू हो जायेगी. सचिव ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षायें तथा कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षायें 13 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 के मध्य प्रधानाचार्यों की ओर से आयोजित करायी जायेंगी.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक्शन, ED ने 73 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ABOUT THE AUTHOR

...view details