लखनऊ : यूपी बोर्ड ने 12वीं प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों की सूची बुधवार देर शाम को जारी कर दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पर्यवेक्षकों की सूची स्कूलों को भेजी जा रही है. सूची बनने के बाद प्रधानाचार्य विषय अनुसार पर्यक्षेकों से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि तय करेंगे. लखनऊ में 21 से 28 जनवरी के बीच में प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित करानी है. पर्यवेक्षकों की तिथि तय होने के बाद स्कूल प्रबंधक बच्चों को परीक्षा की जानकारी साझा करेंगे.
लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 758 स्कूल है. विभाग यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में 46 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे का कहना है कि परीक्षकों की सूची विभाग को मिल गई है. स्कूलों को इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बार जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी हैं वहां उन्ही स्कूलों पर ही प्रयोगात्मक परीक्षा होंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में 20 जनवरी तक सभी पर्यवेक्षकों को फोन कर परीक्षा आयोजित कराने के लिए तारीख तय कर ले. जिससे परीक्षा निर्धारित समय में पूरी कराई जा सके. ज्ञात की यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कई बार पर्यवेक्षक द्वारा समय पर फोन पर संपर्क न करने के कारण परीक्षाएं छूट जाती हैं.