लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Board of Madrasa Education) ने छात्रों की परीक्षाओं का एलान कर दिया है. बोर्ड ने मंगलवार रात परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की. यूपी के मदरसों में 17 मई से छात्र-छात्राओं को इम्तिहान देने होंगे. दो पालियों में होने वाली उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 24 मई तक जारी रहेंगी.
यूपी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल और फाजिल की वर्ष 2023 की परीक्षाएं (UP Madarsa Board Exams) आगामी मई महीने की 17 से 24 तक सम्पन्न होंगी. बताते चलें कि मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रथम पाली यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वहीं आलिम (सीनियर सेकेंडरी) कामिल और फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली यानी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होंगी. यूपी मदरसा बोर्ड ने अपने पोर्टल https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर भी परीक्षा तिथियों को अपलोड कर दिया है. मदरसों के छात्र छात्राएं मदरसा पोर्टल पर जाकर समय सारणी देख सकते है.