उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Board Exam 2023 : जानिए विद्यार्थियों को कब से वितरित किए जाएंगे बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र

By

Published : Jan 30, 2023, 10:22 PM IST

प्रदेश में 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exam 2023) शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को जल्द ही उनके प्रवेश पत्र मिल जाएंगे. यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली व गोरखपुर को परिषद की ओर से प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं. मंगलवार को सभी संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को क्षेत्रीय कार्यालयों से प्रवेश पत्र भेज दिया जाएगा. अगले सप्ताह से यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उनके विद्यालय से प्राप्त होंगे.

परिषद ने छात्रों के प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, केंद्र सूची, उपस्थिति पत्रक आदि तैयार कर क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया है. इसके अलावा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को ईमेल के माध्यम से भी प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे. प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि 'प्रवेश पत्र आदि की पैकिंग हो चुकी है. मंगलवार से इसे जिलों में भेजा जाएगा.' वहीं दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षा परिषद में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र संबंधित किसी भी समस्या को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. किसी भी छात्र के प्रवेश पत्र में अगर कोई गलती या प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त हुआ है तो वह छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है.' ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद में इस बार क्षेत्रीय कार्यालय से प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया बंद कर दी है. किसी भी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र की संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय इसकी सूचना परिषद को भेजेगा, वहां से विद्यार्थी का प्रवेश पत्र दोबारा से जारी किया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क : मेरठ- 0121-2660742, 9454457256, बरेली- 0581- 2576494, प्रयागराज- 0532-2423265, 9838510862, वाराणसी- 0542-25099990, गोरखपुर- 0551-2205271
मुख्यालय टोल फ्री नंबर : 18001805310/18001805312

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : 13 फरवरी को बीबीएयू का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details