उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी

By

Published : Apr 6, 2022, 6:48 AM IST

मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ
मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ ()

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से यूपी ATS लखनऊ में पूछताछ करेगी. मुर्तजा पर दर्ज दोनों मुकदमे ATS को ट्रांसफर होने के बाद एक टीम उसे गोरखपुर से लखनऊ ले आई है.

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से अब यूपी ATS लखनऊ में आगे की पूछताछ करेगी. मुर्तजा पर दर्ज दोनों मुकदमे ATS को ट्रांसफर होने के बाद एक टीम उसे गोरखपुर से लखनऊ ले आई है. अगले 6 दिन वो यूपी ATS की रिमांड में रहेगा.

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाबलों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी सिरफिरा नहीं, बल्कि शातिर है. उसके मोबाइल और लैपटॉप से मिले वीडियोज से पता चला है कि मुर्तजा पिछले कई सालों से जेहादी वीडियो देख रहा था. यही नहीं वो जाकिर नाईक के वीडियो से भी काफी प्रभावित था. सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा के लैपटॉप में गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग के कई वीडियो ATS को मिले हैं.

यह भी पढ़ें:गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद यूपी के सभी धार्मिक स्थल हाई अलर्ट पर, मुर्तजा को कल लखनऊ लाएगी ATS

यही नहीं यूपी एटीएस को जांच में पता चला है कि मुर्तजा नेपाल समेत कई मंदिरों में जाकर रेकी कर चुका था. यही नहीं मुंबई में रह कर मुर्तजा बॉम्बे आईआईटी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान भी जेहादी वीडियो देखा करता था. ऐसे में अब ATS मुम्बई भी जाकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

आरोपी अहमद मुर्तजा गोरखपुर शहर के सिविल लाइंस में रहने वाले मुनीर अहमद का बेटा है. उसने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जबकि आरोपी के पिता वकील हैं जो कई बड़ी कंपनियों में विधिक सलाहकार रह चुके हैं. साथ ही पता चला है कि मुर्तजा का परिवार पहले मुंबई में ही रहता था, लेकिन अक्‍टूबर 2020 में वह गोरखपुर आकर सिविल लाइंस में बस गया. मुर्तजा ने मुम्बई में रह कर पढ़ाई के साथ नौकरी भी की थी, लेकिन 10 महीने नौकरी करने के बाद वो गुजरात के जामनगर चला गया था. अभी हाल ही मुंबई से गोरखपुर वापस आया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details