उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी ने नल कनेक्शन देने में राष्ट्रीय स्तर पर पाया नया मुकाम, जल शक्ति मंत्री ने दी बधाई

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:52 AM IST

यूपी में मंगलवार तक 72.2 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिये गये (UP achieves new milestone in tap connections) हैं. नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat यूपी में नल कनेक्शन tap connection in up UP achieves new milestone in tap connections यूपी में ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन

लखनऊ:यूपी में नल कनेक्शन देने की रफ्तार अब राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गई है. यूपी ने मंगलवार को 72.2 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर देश में 72 प्रतिशत नल कनेक्शन दिये गये हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है. इस उपलब्धि पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और जल निगम (ग्रामीण) की पूरी टीम को बधाई दी है.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और जल निगम (ग्रामीण) की पूरी टीम को बधाई दी

2019 में जब हर घर नल योजना की शुरुआत हुई तब यूपी में महज 1.96 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन था. वही 2019 में राष्ट्रीय औसत 16.81 प्रतिशत था. इस दौरान दो साल तक कोरोना महामारी के बाद भी महज चार साल में यूपी का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 40 हजार से अधिक नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। बुंदेलखंड के अधिक्तर जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की सप्लाई दी गई है.

महोबा में 97.57%, ललितपुर में 97.33%, झांसी में 96.40% और बांदा में 95.39% ग्रामीण परिवारों को हर घर जल की सौगात मिली है. वहीं विंध्य क्षेत्र में भी तेजी से नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं. मिर्जापुर जिले में 96.27% प्रतिशत नल कनेक्शन दिये गये हैं। पश्चिम क्षेत्र की बात करें तो बागपत जिले में 93.77%, शामली में 92.94%, मेरठ 91.32% और पूरब के वाराणसी में ग्रामीण परिवारों को 90% से ऊपर नल कनेक्शन प्रदान कर स्वच्छ पेयजल की सप्लाई भी शुरू करा दी गई है.

राष्ट्रीय स्तर पर देश में 72 प्रतिशत नल कनेक्शन दिये गये हैं.

अब आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद पर फोकस:बुंदेलखंड और विंध्य के जिलों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने के बाद अब सरकार का फोकस आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद पर है. योजना के चतुर्थ फेज के तहत इन जिलों में गंगा और यमुना नदियों से पानी देने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन जिलों में जल सप्लाई पहुंचाने का कार्य दिसम्बर 2024 तक पूरा किया जाना है.

उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की ग्रामीण परिवारों को हर घर जल पहुंचाने की योजना का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. योजना से ग्रामीण युवाओं को रोजगार के मौके भी दिये जा रहे हैं. अब तक सात लाख से अधिक युवाओं को प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, फिटर, राजमिस्त्री और पम्प ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 4,80,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को पानी जांच की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- AI से ठगी: साले को जज की आवाज में व्हाट्सएप कॉल; दोस्त के साथ हादसा हो गया है, 1.5 लाख खाते में ट्रांसफर करो

ABOUT THE AUTHOR

...view details