उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां मिली तैनाती

By

Published : Jul 13, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 7:15 AM IST

यूपी में लगातार आईएएस, पीसीएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : यूपी में लगातार तबादलों के सिलसिला जारी है. इसी के तहत गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इससे पहले भी कई आईएएस, पीसीएस व आईएएस के तबादले किए गए थे. गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नए परिसहाय के तौर पर आईपीएस पुनीत द्विवेदी को नई जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले पुनीत द्विवेदी अलीगढ़ में तैनात थे. जारी किए गए पत्र के तहत 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश पटेल को डीजीपी ऑफिस में अटैच किया गया है. 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी पुनीत द्विवेदी सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के पद पर तैनात थे, जिन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि बीते दिनों यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. दोनों अधिकारियों को नये जिलों की कमान सौंपी थी. ये तबादला एटा और फतेहपुर जिले के पुलिस कप्तानों के हुए थे. डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वर्ष 2011 के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एटा जिले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. इससे पहले वह फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया था. इससे पहले वह एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे.

वहीं अपर पुलिस महानिदेशक पीएससी के पद पर तैनात 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी बीके सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा का पद खाली हो रहा है. जिसके चलते डॉ बीके सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Crime News : एक माह पहले की थी बिल्डिंग की रेकी, फिर दिया घटना को अंजाम, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 14, 2023, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details