उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Special Olympic : यूपी में दो सेंटर्स और खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:36 PM IST

उत्तर प्रदेश में स्पेशल ओलंपिक में अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए यूपी में दो सेंटर्स व खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी. पहले चरण में कानपुर व पश्चिम उत्तर प्रदेश में दो स्पोर्ट्स सेंटर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी में दो सेंटर्स और खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में स्पेशल ओलंपिक में अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत- उत्तर प्रदेश तरफ से अगले एक साल में प्रदेश लेवल पर कई तरह के योजनाओं को अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है. एसोसिएशन स्पेशल ओलंपिक के लिए हर जिले में स्पेशल (दिव्यांग) बच्चों को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स सेंटर, मेडिकल हेल्थ व चेकअप के साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरुआत करने जा रही है. जिसकी मदद से इन स्पेशल बच्चों को खेलों में आगे लाया जाएगा. एसोसिएशन इसके साथ ही हर जिले में कमेटी का भी गठन होगा. जो जिलों में ऐसे स्पेशल बच्चों को चिन्हित कर उन्हें खेलों से जोड़ने का काम करेगी. साथ ही एसोसिएशन पहले चरण में कानपुर व पश्चिम उत्तर प्रदेश में दो स्पोर्ट्स सेंटर अगले कुछ महीनों में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. साल के अंत तक पूरे प्रदेश में 10 स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जाएंगे.

यूपी में दो सेंटर्स और खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी.

प्रदेश के हर जिले में 500 लोगों की कमेटी का होगा गठन
स्पेशल ओलंपिक भारत- उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने बताया कि हमारे संगठन की तरफ से अगले 3 महीना में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक संगठन कमेटी का गठन कर लिया जाएगा. इसके तहत हर जिले में एसोसिएशन की ओर से जिला प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. इन जिला प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने जिलों में कम से कम 500 लोगों को अपनी कमेटी से जोड़ें. एक बार जब कमेटी का गठन हो जाएगा तो उनके सभी सदस्यों को पूरे जिले के स्कूलों के हिसाब से बाटकर वहां पर पढ़ने वाले स्पेशल बच्चों को खोजने, उनको खेलों के प्रति जागरूक करने और उन्हें खेलों में आगे ले जाने के लिए जो भी मूलभूत ज़रूरतें हैं. उसे मुहैया करने में मदद करना होगा. किसी भी जिले में 100 से कम सदस्यों की कमेटी काम नहीं करेगी. इस संगठन का काम उसे जिले में ऐसे टैलेंट को खोजना व उन्हें सही ट्रेनिंग कैसे मिले इसकी पूरी व्यवस्था करनी होगी. जिसे उत्तर प्रदेश के बच्चे स्पेशल ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले सके.


पहले जिले लेवल पर फिर मंडल लेवल पर आयोजित होंगे स्पोर्ट्स एक्टिविटी :एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला के अनुसार एक बार सभी जिलों में इकाइयों का गठन होने के बाद सभी जिलों में ओलंपिक में शामिल खेलों की प्रतिस्पर्धा आयोजित किया जाएगा. इसके बाद जिलों में जो भी बच्चे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्हें उनके संबंधित मंडलों में आयोजित होने वाले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा.



यह भी पढ़ें : Olympics World Games 2023 : PM मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को सराहा, बर्लिन में किया शानदार प्रदर्शन

स्पेशल खिलाड़ियों के लिए यूपी के पांच सर्वोदय विद्यालयों में मिलेगी वर्ल्ड का क्लास फैसिलिटी : असीम अरुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details