उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: शादी के 30 साल बाद दिया 'तीन तलाक', घर से निकाला बाहर, न्याय की गुहार लगाती पीड़िता

By

Published : Aug 2, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 1:33 PM IST

लखनऊ से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां शादी के 30 साल बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया. न्याय की गुहार लगाती पीड़िता राजधानी के हजरतगंज थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ:तीन तलाक के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के हजरतगंज का है. जहां निकाह के 30 साल बाद युवक ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने हजरतगंज थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. गौरतलब है कि कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. उसके बाद भी ऐसे मामले सामने आने से कहीं न कहीं समाज की सोच पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

राजधानी के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि पति ने पहले उसे पीटा और बाद में तीन तलाक दे दिया. कई बार थाने जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज नहीं की.

हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जेबा इलाही ने बताया कि उनकी शादी 30 मई 1991 में अनवर इलाही से हुई थी और उनके 3 बच्चे हैं. वह कोतवाली क्षेत्र के 25 तिलक मार्ग लखनऊ की निवासी है. इसी साल जनवरी 2022 में अनवर इलाही ने जेबा इलाही को मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जब जेबा इलाही अपने पिता के घर बहराइच चली गई थी. कुछ दिन बाद बड़ी बेटी का बोर्ड का पेपर था तो उसे वापस आना पड़ा और लखनऊ में किराए का मकान लेना पड़ा.

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति रोजाना शराब के नशे में घर आते थे और मारते-पीटते रहते थे. भद्दी-भद्दी गालियां देते रहते थे और मानसिक प्रताड़ित करते थे. लाज-शर्म के मारे पीड़िता चुप चाप रही, लेकिन जब पानी के सिर पर चला गया तो पीड़िता ने प्रतिरोध किया.

इसे भी पढे़ं-कन्नौज में दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

Last Updated : Aug 2, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details