उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में 60 तहसीलदारों का ट्रांसफर, जानिए किसको कौन सी तहसील मिली

By

Published : Aug 5, 2023, 7:41 AM IST

शुक्रवार को यूपी में 60 तहसीलदारों का ट्रांसफर (Transfer of 60 Tehsildars in UP) किया गया. सभी तहसीलदारों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद Lucknow News in Hindi Transfer of 60 Tehsildars in UP यूपी में 60 तहसीलदारों का ट्रांसफर तहसीलदारों की तबादला सूची

लखनऊ:उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने शुक्रवार 60 तहसीलदारों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल के निर्देश पर परिषद की तरफ से 60 तहसीलदारों के स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में सभी तहसीलदारों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

तहसीलदारों की तबादला सूची के अनुसार नितिन कुमार सिंह राजपूत को सहारनपुर से गोरखपुर अभिषेक शाही को मुजफ्फरनगर से अमेठी, आरती मुजफ्फरनगर से लखीमपुर खीरी, रामेश्वर प्रसाद मेरठ से अयोध्या, हरी प्रताप सिंह गाजियाबाद से अमेठी, शिव नरेश सिंह गाजियाबाद से अंबेडकरनगर के लिए नई तैनाती प्रदान की गई है.

इसी प्रकार सत्यपाल सिंह बुलंदशहर से गोंडा, आलोक चौहान गौतमबुद्ध नगर से गाजियाबाद, सीमा भारती आगरा से बाराबंकी, संतराज फिरोजाबाद से सिद्धार्थनगर, हर्षवर्धन फिरोजाबाद से गोरखपुर, सौरभ यादव अलीगढ़ से सीतापुर, चंद्रप्रकाश सिंह एटा से बलिया, विनोद कुमार चौधरी बरेली से अयोध्या, चमन सिंह शाहजहांपुर से आजमगढ़ व जनार्दन पीलीभीत से संतकबीरनगर में तहसीलदार के पद पर भेजे गए हैं.

इसी तरह ध्रुव नारायण यादव को पीलीभीत से रायबरेली, नरेंद्र कुमार रामपुर से उन्नाव, अनुराग सिंह बिजनौर से बस्ती, भूपेंद्र सिंह अमरोहा से ललितपुर, पूर्णिमा सिंह कानपुर देहात से कौशांबी, प्रभात राय इटावा से आजमगढ़, संतोष कुमार कुशवाहा फर्रुखाबाद से बांदा, जावेद अंसारी प्रतापगढ़ से इटावा, भानु प्रताप सिंह प्रतापगढ़ से इटावा, संतोष कुमार कौशांबी से अंबेडकरनगर, वंदना कुशवाहा झांसी से लखनऊ, अखिलेश कुमार गुप्ता ललितपुर से चंदौली, नरेंद्र कुमार जालौन से गोरखपुर, कृष्ण राज सिंह महोबा से जौनपुर भेजे गए हैं.

इसी तरह पुष्पक बांदा से वाराणसी, राज सिंह बांदा से कानपुर, योगेंद्र कुमार वाराणसी से बांदा, रामसुधार जौनपुर से महोबा, अमित शेखर गाजीपुर से जालौन, विजय यादव भदोही से गौतमबुध नगर शैलेंद्र कुमार सिंह आजमगढ़ से मऊ, राहुल कुमार गुप्ता मऊ से बदायूं, वाचस्पति सिंह महाराजगंज चित्रकूट भेजे गए हैं.

इसी प्रकार मांधाता प्रताप सिंह कुशीनगर से आगरा, धर्मवीर भारती सिद्धार्थ नगर से बुलंदशहर, राम ऋषि रमन सिद्धार्थ नगर से पीलीभीत, निशा श्रीवास्तव संत कबीर नगर से फिरोजाबाद, दिलीप कुमार उन्नाव से पीलीभीत, जितेंद्र कुमार सिंह उन्नाव से कासगंज अजय कुमार रायबरेली से बागपत, अविरल प्रताप सिंह सीतापुर से आगरा, पुष्कर मिश्रा गोंडा से फिरोजाबाद, मुकेश शर्मा बहराइच से फिरोजाबाद में तैनात किये गये हैं.

वहीं पवन कुमार गुप्ता अयोध्या से मथुरा, हेमंत कुमार गुप्ता अयोध्या से अमरोहा, पवन कुमार शर्मा अमेठी से बिजनौर, जय प्रकाश यादव अंबेडकर नगर से शाहजहांपुर, आलोक रंजन सिंह अंबेडकर नगर से आवास विकास परिषद लखनऊ, संदीप कुमार त्रिपाठी गोरखपुर से शामली, उमाशंकर हापुर से सीतापुर, अर्सला नाज सीतापुर से उन्नाव, लोकपुर सिंह प्रयागराज से आजमगढ़ में तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर किया गया है. (Lucknow News in Hindi)

ये भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, 16 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details