उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तीन दिन में परवल, मिर्च, लौकी और कद्दू के भाव चढ़े, जानिए आज के ताजा भाव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:41 AM IST

बीते तीन दिनों में परवल, मिर्च, लौकी और कद्दू समेत कई सब्जियों के भाव में उछाल आया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊः लखनऊ में पिछले 3 दिनों में ज्यादातर सब्जियों के थोक दाम में 5 रुपए प्रति किलो तक का इजाफा हुआ है. 15 दिन पहले थोक में 15 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली सब्जी अब 20 से रुपए प्रति किलो में बिकने लगी है. थोक में कद्दू 10 रुपए किलो तो फुटकर में 25 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं, परवल, हरी मिर्च 20 तो वही फुटकर में 50 रु किलो बिक रहा है. करेला, लौकी, नींबू के भी दाम थोक में दोगुने हो गए हैं. थोक भाव में उछाल से फुटकर में भी कीमतें काफी बढ़ीं हैं.

थोक में इन सब्जियों के भाव चढ़े
दुबग्गा नवीन मंडी में सब्जियों के थोक रेट की बात करें सोमवार की तुलना में शनिवार को कुछ साब्जियो के भाव 5- 10 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए. शनिवार को थोक में प्रति किलो में तरोई 40 रुपए, कद्दू 10 रुपए, लौकी 12 रुपए, परवल 20 रुपए, खीरा 20 रुपए, नींबू 50 रुपए बिका. वहीं, सोमवार को इन सब्जियों की कीमतें पांच रुपए प्रति किलो तक कम थीं. थोक में भावों में इजाफे से फुटकर में भी इन सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गईं हैं. फुटकर दुकानदार मनमाफिक पैसा वसूल रहे हैं.

चौक ठाकुरगंज व नख्खास में सब्जी विक्रेता श्यामलाल, मोहित व मुन्ना ने बताया कि मंडियो में ही सब्जिया महंगी मिल रही है. भाड़ा, कमीशन, खराब सब्जियों का खर्च निकालने की वजह से कीमतों में इजाफा करना पड़ता है.


थोक भाव (प्रति किलो रुपए में)
नया आलू: 20
प्याज- 40
टमाटर- 30
आलू- 15
नींबू- 50
तोरई- 40
लहसुन- 220
करेला- 30
परवल- 20
मटर- 50
सेम- 20
शिमला मिर्च- 20
कद्दू- 12
लौकी- 12
पालक- 20
भिंडी- 30
मिर्च- 20
गोभी- 5 रुपए प्रति पीस
गाजर- 20

फुटकर कीमतें (प्रति किलो रुपए में)
नया आलू: 30
प्याज- 60
टमाटर- 55
आलू- 20
नींबू- 100
तोरई- 50
लहसुन- 320
करेला- 50
परवल- 50
मटर- 80
सेम- 30
शिमला मिर्च- 50
कद्दू- 25
लौकी- 20
पालक- 30
भिंडी- 50
मिर्च- 50
गोभी- 12 रुपए प्रति पीस
गाजर- 30


ये भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण : फर्श का काम अंतिम चरण में, वीआईपी को भी अब प्रवेश नहीं, देखिए ताजा तस्वीरें

ये भी पढ़ेंः पति बना हैवान : सात माह की गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details