उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डाक विभाग की सेविंग्स स्कीम्स में छोटी बचत कर देगी मालामाल

By

Published : Mar 13, 2023, 7:16 PM IST

वैसे तो बैंक में खाता खुलवाने पर पैसा जमा करने के आप ब्याज के हकदार होते हैं, लेकिन डाक विभाग की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे आप मालामाल हो सकते हैं. बैंकों की तुलना में कहीं ज्यादा ब्याज डाक विभाग देता है. लोगों को डाक विभाग की बचत योजनाएं खूब आकर्षित कर रही हैं. आइए हम जानेंगे डाक विभाग की कौन सी ऐसी योजनाएं हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :यदि आप अपने पैसे के सुरक्षित निवेश का ठिकाना ढूंढ रहे हैं तो पोस्टल डिपार्टमेंट की स्कीम्स के बारे में जरूर जान लें. डाक विभाग के पास हर उम्र के लोगों के लिए बचत की योजनाएं हैं.

डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम है. इसमें एक साल से लेकर पांच साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. जिस तरह बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट में फिक्स रिटर्न मिलता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी रिटर्न कमा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट भी उपलब्ध है, जिसमें सात फीसद का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. 31 मार्च 2023 तक इसका फायदा लिया जा सकता है. टाइम डिपॉजिट अवधि ब्याज दर एक साल के डिपॉजिट पर 6.6 फीसद, दो साल के डिपॉजिट पर 6.8 फीसद, तीन साल के डिपॉजिट पर 6.9​ फीसद और पांच साल के डिपॉजिट पर सात फीसद रिटर्न की व्यवस्था है. पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट में कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (तीन लोग मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं. नाबालिग अगर 10 साल से ज्यादा आयु का है तो वह अपने नाम से भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकता है.

डाकघर की बचत योजनाओं के बारे में जानना जरूरी है.
बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी बचत योजना : सरकार सीनियर सिटीजन स्कीम पर सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट भी देती है और टैक्स छूट भी. 2023 के बजट में सरकार ने इसकी जमा सीमा भी 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी है. इससे पहले एक जनवरी से सरकार ने इसकी ब्याज दर बढ़ाकर आठ फीसद कर दी थी. इससे पहले 7.6 फीसद थी. इसमें जमा किए पैसों के बदले में आपको अगले पांच साल तक हर तीन माह में एक निश्चित इनकम मिलती रहती है. पांच साल पूरे होने के बाद जमा रकम पूरी की पूरी वापस भी मिल जाती है.
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत बतौर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुरू की थी.
बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम : सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार वर्तमान में 7.6 फीसद ब्याज दे रही है. इसकी जमा व ब्याज पर टैक्स छूट भी मिलती है. सिर्फ 250 रुपए में खाता खुल जाता है और हर साल 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. इस स्कीम में पैसे जमा करके आप मैच्युरिटी पर निवेश के हिसाब से 1.27 लाख रुपये से लेकर 63.65 लाख रुपये तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं. पैसों का इस्तेमाल लड़की के विवाह, शिक्षा के लिए किया जा सकता है. लड़की की शादी, शिक्षा या बीमारी पर अकाउंट बंद करके पैसा बीच में भी निकाला जा सकता है. किसान विकास पत्र आज भी करता है रकम दोगुनी :पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में जितना पैसा जमा करेंगे वह 10 साल के बाद दोगुना होकर वापस मिल जाता है. एक जनवरी 2023 से सरकार ने इसकी ब्याज दर सात फीसद से बढ़ाकर 7.2 फीसद कर दी है. जरूरत पड़ने पर ढाई साल के बाद कभी भी पैसा बीच में निकाला जा सकता है. इसका नाम भले ही किसान विकास पत्र है, लेकिन इसमें खाता कोई भी खोल सकता है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग, पुरुष, महिला, कर्मचारी, मजदूर अपना खाता खुलवाकर 10 साल में पैसे दोगुना कर सकते हैं.
किसान विकास पत्र आज भी निवेशकों के लिए भरोसेमंद निवेश है.
पीपीएफ अकाउंट स्कीम : हर साल न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम डेढ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 15 साल में 1.63 लाख रुपए से लेकर 40 लाख रुपये तक इकट्ठा किया जा सकता है. बच्चों की शादी, शिक्षा या मकान जैसे बड़ी रकम वाले कामों को पूरा करने के लिए ये स्कीम बहुत सहायक हो सकती है. सरकार इस पर 7.1 फीसद ब्याज देती है. इसकी जमा, ब्याज और मैच्योरिटी पर टैक्स छूट है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम :इस स्कीम में जमा की गई रकम के बदले में अगले पांच साल तक हर माह एक निश्चित रकम मिलती है. ये धनराशि उस जमा के ब्याज के रूप में होती है. पांच साल बाद आपकी जमा रकम वापस भी मिल जाती है. 2023 के बजट में सरकार ने इसमें पैसे जमा करने की सीमा साढ़े चार लाख रुपये से बढ़ाकर नौ लाख रुपये कर दी है. संयुक्त खाता की सीमा भी नौ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी है. एक जनवरी से सरकार ने इसकी ब्याज दर 6.7 फीसद से बढ़ाकर 7.1 फीसद कर दी है. पढ़ें : US Banking Crisis: अमेरिका के सिलिकॉन वैली के बाद अब सिग्नेचर बैंक पर लगा ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details