उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ के निजी ब्लड बैंक में एसटीएफ की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 4:40 PM IST

etv bharat
मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक

14:01 June 30

लखनऊ के मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में एसटीएफ ने छापेमारी की है. इस दौरान मानकों के विपरीत ब्लड बेचने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को ठाकुरगंज गंज स्थित मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम ने मानकों के विपरीत बेचे जा रहे ब्लड के पैकेट समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में ब्लड बैंक स्टाफ के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक है. जिस पर मानकों के विपरीत गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने का आरोप है. अन्य राज्यो में इसके कनेक्शन बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गलत तरीके से ब्लड के पैकेट बेचने वाले 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. छापेमारी के दौरान अवैध ब्लड के पैकेट और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इन दस्तावेजों की जांच टीम की तरफ से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर जिला अस्पताल में पुलिस ने छापा मारकर पांच दलाल किए गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इस ब्लड बैंक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. मरीजों को गलत तरीके से मानकों के विपरीत ब्लड बेचा जा रहा था. इस मामले में एक एफआईआर भी लिखी गई थी. जिसके बाद आज ब्लड बैंक पर कार्रवाई की गई है. छापे के दौरान एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी आईपी सिंह मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 30, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details