उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने स्पीड ट्रैवल्स कंपनी पर लगाया प्रतिबंध

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:14 AM IST

गाड़ियों के संचालन में घालमेल करने और ड्राइवरों का वेतन हड़पने के आरोप में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित स्पीड ट्रैवल्स कंपनी को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित स्पीड ट्रैवल्स कंपनी को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. कंपनी पर गाड़ियों के संचालन में घालमेल करने और ड्राइवरों का वेतन हड़पने का आरोप है. यही नहीं कंपनी अनुबंध की शर्तों पर भी खरा नहीं उतरी. इसके बाद कंपनी पर कार्रवाई की गई है.

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने स्पीड ट्रैवल्स कंपनी पर लगाया प्रतिबंध .

अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव के निर्देश पर विभाग ने आरोपों की जांच के बाद स्पीड ट्रैवल्स कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. अनुबंध निरस्त करते हुए संस्था को इस विभाग की किसी भी निविदा में भाग लेने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने स्पीड ट्रैवल्स कंपनी पर लगाया प्रतिबंध .



राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अनुसार स्पीड ट्रैवल्स ने अनुबंध की शर्तों के अनुरूप मिशन को वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. इसे लेकर विभाग की ओर से कई बार कंपनी को चेतावनी भी दी गई, लेकिन कंपनी ट्रैवल्स कराने के लिए गंभीर नही दिखी. कंपनी को बार-बार मौखिक निर्देश दिए गए, लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा सेवाओं में सुधार नहीं किया गया. राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के साथ हुए अनुबन्ध के विपरीत कंपनी मिशन को गुणवत्ता और पर्याप्त संसाधन विहीन वाहन उपलब्ध कराने और सरकारी कार्यों के निष्पादन में उपेक्षापूर्ण और उदासीन रवैया अपनाने की भी दोषी है. कंपनी पर जांच में आरोप साबित हुए हैं जिसके बाद विभाग ने दो साल तक कंपनी को अपने यहां पूरी तरह से बैन कर दिया है.




यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: सोशल मीडिया में बीजेपी की हुंकार, सीएम योगी ने कहा हो जाओ तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details