उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लुलु मॉल के सामने खड़ी सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़

By

Published : Jul 17, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ के लुलु मॉल के सामने खड़ी सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है,.

etv bharat
सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़

लखनऊ: यूपी की राजधानी के लुलु मॉल के सामने रविवार को कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. इतना ही नहीं अज्ञात तत्वों ने बीयर की बोतल से गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में लूटपाट करने की भी कोशिश की है.

वहीं, इस दौरान समाजवादी पार्टी के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि वह सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में शामिल होने आए थे. उनकी गाड़ी लुलु मॉल के पास खड़ी थी. इसी दौरान कुछ अज्ञात तत्वों ने बीयर की बोतल से गाड़ी के शीशा तोड़ डाले. साथ ही लूटपाट करने की कोशिश भी की.

सपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़.

यह भी पढ़ें- ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर अमित शाह के साथ सीएम योगी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, ये दिए निर्देश

बता दें कि घटना के दौरान विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. जबकि उन्होंने सिटी पुलिस को मामले में लिखित तहरीर दी है. विधायक की तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details