उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

SP Congress Alliance : यूपी में एक सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस, अखिलेश यादव कर रहे ऐसी तैयारी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:10 AM IST

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दो बड़े दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस (SP Congress Alliance) के बीच दरार पड़ चुकी है. सीटों के बंटवारे की यह खटास यूपी तक पहुंचनी तय मानी जा रही है. ऐसे में कांग्रेस की परंपरागत सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है. सियासी जानकारों को कहना है कि अंदरखाने अखिलेश यादव ने तैयारी भी शुरू कर दी है. देखें विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. साथ ही एनडीए को हराने की रणनीति तैयार की, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर मतभेद उभर कर सामने आ गए हैं. दोनों दल अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ऐसे में अगर सपा कांग्रेस की यह तकरार आगे बढ़ी तो यूपी में कांग्रेस के लिए अखिलेश यादव बड़ी मुसीबतें खड़ी करने में सक्षम हैं.

इंडिया गठबंधन में बढ़ रही दरार.

दोनों दलों की लगातार बढ़ रही तल्खी :दरअसल मध्य प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन के अंतर्गत दोनों दल सीटों को लेकर पूरी तरह से आमने सामने आ गए हैं. साथ ही सपा-कांग्रेस के बीच शुरू हुई तल्खी लगातार बढ़ रही है. कोई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जानकार बताते हैं कि सपा कांग्रेस के नेताओं की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी और एक दूसरे के प्रति गलत तरीके से बातचीत का अंजाम ठीक नहीं नजर आ रहा है. स्थिति यह हो गई है कि इंडिया गठबंधन पर इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है. अखिलेश यादव भी बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस के साथ रहना नहीं चाहते हैं. अगर यही स्थिति रही तो दोनों दल लोकसभा चुनाव में अलग अलग चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस के लिए यूपी में दो चार सीट जीतना भी मुश्किल हो सकता है.

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कही यह बात.

रायबरेली अमेठी में कांग्रेस की राह मुश्किल करेंगे अखिलेश : सियासी जानकारी बताते हैं कि कांग्रेस के गढ़ कही जाने वाली रायबरेली अमेठी सहित कई अन्य सीटों पर अखिलेश यादव प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने के मूड में हैं. अगर सपा की तरफ से रायबरेली अमेठी में उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे तो फिर कांग्रेस की के लिए बड़ी मुसीबत वाली बात होगी. अभी तक सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव राजनीतिक समझौते के तहत सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारते थे. ऐसे में कांग्रेस की चुनावी राह आसान रहती थी. बहरहाल बदली परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली अमेठी में उम्मीदवार घोषित किए तो कांग्रेस मुसीबत पड़ सकती है.

उम्मीवारों के चयन के लिए बुलाई है बैठक : सपा के उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से गठबंधन होने के बावजूद सपा से जुड़ी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करके गठबंधन में दरार पैदा कर दी है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने मध्यप्र देश में 35 सीटों पर अब तक उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को पूरी तरह से सबक सिखाने का मूड बना लिया है. इसी रणनीति के अंतर्गत अखिलेश यादव ने रायबरेली अमेठी में अच्छे उम्मीदवार की तलाश तेज कर दी है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने 25 अक्टूबर को रायबरेली अमेठी के विधायक व स्थानीय नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक भी सपा मुख्यालय पर बुलाई गई है.

यह भी पढ़ें : MP Assembly Elections : एमपी में सीटें मांगने पर कांग्रेस ने अखिलेश यादव को नकारा, कहा- UP में पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं

UP Election 2022: बोले सपा नेता सुरेंद्र पटेल- सरकार बनाने में पड़ी जरूरत तो कांग्रेस हो सकती है साथ, BJP को रोकना जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details