उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

KGMU के शोध में खुलासा, स्लीप एपनिया की वजह से बढ़ रहे सड़क हादसे

By

Published : Jul 19, 2019, 3:59 AM IST

स्लीप एपनिया (नींद की बीमारी) की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है. केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम के अध्ययन में सामने आया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले करीब 23 फीसदी लोग इस बीमारी के शिकार हैं.

डॉ. दर्शन बजाज, रेस्पिरेटरी विभाग.

लखनऊ:केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम ने स्लीप एपनिया जैसी बीमारी पर रिसर्च की. इसमें यह बात सामने आई है कि नींद की बीमारी की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है.

नींद की बीमारी की वजह से बढ़ रहे सड़क हादसे.


केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम के इस रिसर्च से जो आंकड़े सामने आए वह हैरान करने वाले हैं. दरअसल, पिछले दिनों केजीएमयू की डॉक्टरों की टीम ने आरटीओ के लाइसेंस धारकों के डिटेल और डाटा इकट्ठा किया. इसके बाद इस पूरे प्रशिक्षण को अंजाम दिया गया. इस पूरी रिसर्च के दौरान उन सभी वाहन चालकों से बातचीत की गई. इसमें यह बात सामने आई है कि करीब 23 फीसदी से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. बातचीत में मालूम चला कि व्यक्ति को नींद आने की बीमारी हो जाती है. इसकी वजह से जब गहरी नींद में होते हैं तो खर्राटे लेते हैं.


क्या होता है स्लीप एपनिया-
केजीएमयू डॉक्टर दर्शन बजाज ने बताया कि इस बीमारी में करीब कुछ सेकंड के लिए सांसे रूकती है जो कि हमें खर्राटे के रूप में मालूम चलती है. यह बीमारी ज्यादातर तब असर करती है जब व्यक्ति द्वारा वाहन को चलाया जा रहा है.


इसके कई रूप होते हैं ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया, सेंटर स्लीप एपनिया और कंपलेक्स स्लीप एपनिया.


डॉक्टरों की टीम ने आरटीओ ऑफिस से आवेदकों का डाटा मंगाया. इसके बाद इस पूरे रिसर्च को पूरा किया गया. इस रिसर्च में सभी पुरुष थे. उनकी उम्र करीब 20 से 50 साल के बीच में थी. इसके साथ ही खर्राटा लेने, थकान महसूस करने आदि तमाम आंकड़ों को जुटाकर इसके जोखिम होने का निर्धारण किया गया.

Intro:


राजधानी लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम ने पिछले दिनों स्लीप एपनिया जैसी बीमारी पर एक रिसर्च की जिसमें सामने आए बताते हैं कि नींद की बीमारी की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है इसके बाद हमने उन सभी वजहों पर बातचीत करें और इस बीमारी से कैसे बचा जा सके यह भी जाना।

Body:केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम के इस रिसर्च से जो आंकड़े सामने आए हैं। वह हैरान कर देने वाले हैं दरअसल पिछले दिनों केजीएमयू की डॉक्टरों की टीम ने आरटीओ के लाइसेंस धारकों के डिटेल और डाटा इकट्ठा किया इसके बाद इस पूरे प्रशिक्षण को अंजाम दिया गया। इस पूरी रिसर्च के दौरान उन सभी वाहन चालकों से बातचीत करेगी। इसमें यह बात सामने आई है कि करीब 23 से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं इस बीमारी में से बातचीत में मालूम चला है कि व्यक्ति को नींद आने की बीमारी हो जाती है। इसकी वजह से जब गहरी नींद में होते हैं तो खर्राटे लेते हैं।

क्या होता है स्लीप एपनिया?
केजीएमयू डॉक्टर दर्शन बजाज से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बीमारी में करीब कुछ सेकंड के लिए सांसे रूकती जो कि हमें खर्राटे के रूप में मालूम चलती है। इस बीमारी में ज्यादातर तब असर करती जब व्यक्ति द्वारा वाहन को चलाया जा रहा है और सबसे ज्यादा खतरा भी उसी समय सड़क पर रहता है।
इसके कई रूप होते हैं ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया, सेंटर स्लीप एपनिया और कंपलेक्स स्लीप एपनिया।

डॉक्टरों की टीम आरटीओ ऑफिस से आवेदकों का डाटा मंगाया। इसके बाद इस पूरे रिसर्च को पूरा किया गया। इस रिसर्च में सभी पुरुष थे उनकी उम्र करीब 20 से 50 साल के बीच में थी। इसके साथ ही खर्राटा लेने थकान महसूस करने आदि तमाम आंकड़ों को जुटाकर के इसके जोखिम होने का निर्धारण किया गया।

बाइट- डॉ दर्शन बजाज,रेस्पिरेटरी विभाग,केजीएमयूConclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976

ABOUT THE AUTHOR

...view details