उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधान परिषद के छह सदस्यों को सभापति ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

By

Published : Apr 20, 2023, 10:36 PM IST

हाल ही में मनोनीत हुए उत्तर प्रदेश विधान परिषद 6 सदस्यों को सभापति ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सभी सदस्यों ने विधानसभा के टंडन हाल में शपथ ली. 18306262

यूपी विधान परिषद के सदस्यों ने ली शपथ
यूपी विधान परिषद के सदस्यों ने ली शपथ

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नव-मनोनीत छह सदस्यों को गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. विधानसभा के टंडन हाल में नव मनोनीत 6 विधान परिषद सदस्यों को सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने एक-एक कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नवमनोनीत रजनीकांत महेश्वरी, साकेत मिश्रा, लाल जी निर्मल, तारिक मंसूरी रामसूरत राजभर, हंसराज विश्वकर्मा को शपथ दिलाई गई.

शपथ ग्रहण करते विधान परिषद के सदस्य.

गौरतलब है कि पूर्व में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिन छह सदस्यों को विधान परिषद सदस्य बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी, उनमें कई चर्चित चेहरे भी शामिल किए गए थे. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी रहे तारिक मंसूरी को विधान परिषद सदस्य मनोनीत किया. वहीं दूसरी तरफ रामसूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा के बहाने पूर्वांचल में ओबीसी कार्ड भी खेल दिया. भाजपा ने प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे को भी तोहफा दिया और उन्हें भी विधान परिषद सदस्य बनाया गया. वह काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहे. जिसका उन्हें लाभ मिला और वह एमएलसी बनाए गए.

शपथ ग्रहण से पहले विधान परिषद के सदस्य.


भारतीय जनता पार्टी ने जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को देखते हुए विधान परिषद के सदस्यों को मनोनीत करने का काम किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छह सदस्यों को मनोनीत करने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे राज्यपाल ने अनुमोदित किया था. इसके बाद बाद गुरुवार को सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधान परिषद के नव मनोनीत सदस्य 20 अप्रैल को लेंगे शपथ


ABOUT THE AUTHOR

...view details