उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो करोड़ से अधिक का गबन करने के आरोप में CGST उपायुक्त गिरफ्तार, EOW ने की कार्रवाई

By

Published : Nov 24, 2022, 9:54 AM IST

Etv Bharat

उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने बुधवार को एसजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल को गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मुन्नीलाल जब बिजनौर में तैनात थे, उस दौरान उन्होने 2.44 करोड़ रुपये का गबन किया था.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने बुधवार को एसजीएसटी के उपायुक्त मुन्नीलाल को गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मुन्नीलाल जब बिजनौर में तैनात थे, उस दौरान उन्होंने 2.44 करोड़ रुपये का गबन किया था.

ईओडब्लयू के मुताबिक, मुन्नीलाल बिजनौर जिले के फागुवाला चेक पोस्ट पर सीजीएसटी के उपायुक्त के पद पर तैनात थे. उन पर आरोप था कि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आने वाला लौह अयस्क नौबतपुर चेक पोस्ट से गलत तरीके से बहती (सीमा से गुजरने का पास) तैयार करते थे. आरोप है कि मुन्नीलाल ने भागूवाला चेकपोस्ट के रास्ते से उत्तराखंड के लिए जाने वाले माल को नौबतपुर चेकपोस्ट द्वारा बहती जारी कर दिया, जिसमें दिखाया गया कि समस्त लौह धातु का उपयोग उत्तर प्रदेश सीमा में किया गया. इसके एवज में मुन्नीलाल ने करीब ढाई करोड़ रुपये को आपस में बांटा था.

मामला तूल पकड़ने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) को इस मामले की जांच दी गई थी. एसपी ईओडब्ल्यू हबीबुल हसन (SP EOW Habibul Hasan) ने मुन्नीलाल की भूमिका की जांच करते हुए उन्हें दोषी माना, जिसके बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : माफियाओं के लिए काल बनी योगी सरकार, पुलिस ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details