उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदलाव का होगा 2022 का विधानसभा चुनाव: सपा नेता अभिषेक मिश्र

By

Published : Nov 15, 2020, 10:47 PM IST

सपा नेता और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बातों को दोहराते हुए कहा कि निश्चित रूप से 2022 का चुनाव बदलाव का चुनाव होगा. और इस चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी.

सपा नेता और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा
सपा नेता और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा

लखनऊ:सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने वीडियों जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश में नौजवानों को रोजगार देने के लिए वह सरकारी नौकरियां देने के लिए हमें जो भी करना होगा हम करेंगे और इसका निर्णय हम वक्त आने पर करेंगे. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि छोटे दलों से गठबंधन करना भी पढ़ा तो आने वाले समय में उस पर विचार किया जाएगा पर किसी भी बड़े राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं किया जाएगा. समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रदेश व देश की लीडरशिप पर भरोसा करती है.

सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने जारी किया वीडियों
अपनी नीतियों को लेकर जाएगी लोगों के बीचप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और समाजवादी कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाएगी. इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था व स्किल डेवलपमेंट के बारे में भी लोगों से विचार किया जाएगा. पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव बदलाव का चुनाव होगा और परिवर्तन का चुनाव होगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी और उत्तर प्रदेश को एक जिम्मेदार और विश्वसनीय सरकार देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details