उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा ने की रामचरित मानस विवाद से तौबा, अब जातीय जनगणना के मुद्दे को देगी धार

By

Published : Feb 23, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 4:07 PM IST

अब समाजवादी पार्टी ने रामचरित मानस विवाद से दूर हटने की रणनीति बनाई है. सपा नेताओं का मानना है कि अगर रामचरितमानस का विवाद आगे बढ़ता है तो नगर निकाय चुनाव के दौरान पिछड़ी और सवर्ण जाति समाजवादी पार्टी से दूर हो सकती हैं. आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को सियासी नुकसान हो सकता है. पार्टी ने रणनीति बदलते हुए जाति जनगणना के मुद्दे को थाम लिया है.

Etv Bharat Samajwadi Party caste census issue
Etv Bharat Samajwadi Party caste census issue

देखें पूरी खबर

लखनऊ :समाजवादी पार्टी रामचरितमानस को लेकर हुए विवाद से अब दूरी बना ली है. पार्टी आलाकमान ने नेताओं और विधायकों को इस विषय पर नहीं बोलने की हिदायत दी है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने जाति जनगणना के मुद्दे को धार देने की प्लानिंग की है. जातीय जनगणना के समर्थन में सपा ने रणनीति बनाई है. इस मुद्दे से जनता को जोड़ने के पार्टी के नेता अभियान चलाएंगे.

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर बयान दिया था. उनके बयान के बाद संत समाज समेत बीजेपी के तेवर कड़े हो गए. सपा के कई नेताओं ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नाराजगी जताई गई थी. सपा के रणनीतिकारों ने शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को बताया कि अगर समाजवादी पार्टी अगर इस मुद्दे से पीछे नहीं हटती है तो उन्हें बड़ा सियासी नुकसान हो सकता था. इसी वजह से समाजवादी पार्टी ने रामचरित मानस की विवाद को पीछे छोड़ते हुए जाति जनगणना के मुद्दे को धार देने का फैसला किया.

स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस विवाद को हवा दे चुके थे. अब वह इस मुद्दे पर सफाई देते नजर आते हैं.

विधानसभा के बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी की विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव ने अपनी रणनीति का खुलासा किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने पार्टी विधायकों को रामचरित मानस पर किसी तरह का बयान नहीं देने की हिदायत दी. उन्होंने नेताओं को रामचरित मानस के विषय पर मीडिया डिबेट में हिस्सा नहीं लेने के निर्देश भी दिए. इस मीटिंग में तय किया गया कि अब समाजवादी पार्टी जाति जनगणना के मुद्दे को पूरी ताकत के साथ उठाएगी. योगी सरकार पर दबाव बनाने के लिए सपा इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और सदन में भी उठाएगी. इसके पक्ष में दलील देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए जाति जनगणना कराई जाना बहुत जरूरी है. अभी तक सभी जातियों की गणना ठीक से न हो पाने की वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

समाजवादी पार्टी के विधान मंडल के सचेतक संग्राम सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने जाति जनगणना के विषय को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का काम किया है. हमारी सरकार से मांग है कि पिछड़े, दलित, शोषित-वंचित समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए जाति जनगणना कराई जानी आवश्यक है. रामचरित मानस के मुद्दे पर पीछे हटने के सवाल पर सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि देश में तमाम तरह की समस्याएं हैं, उन समस्याओं को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. रामचरितमानस को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

समाजवादी पार्टी के विधायक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जाति जनगणना के मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाया जाएगा. पार्टी इस पर अभियान चलाने वाली है. हम जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और सरकार पर दबाव बनाकर जाति जनगणना कराने की मांग करेंगे. अभी हमारा मुद्दा जाति जनगणना है. रामचरितमानस को लेकर पार्टी नेतृत्व ने जो राय रखी है, उसी के अनुसार हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.

पढ़ें : UP Assembly Proceedings : जातीय जनगणना के मुद्दे पर सपा-आरएलडी ने किया हंगामा, 15 मिनट के लिए सदन स्थगित

Last Updated :Feb 24, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details