उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में खुलेगा रूसी विश्वविद्यालय का रसियन अध्ययन केंद्र, हुआ एमओयू

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 9:37 AM IST

राजभवन में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और रूस की मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया.

ो

लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में गुरुवार को राजभवन के गांधी सभागार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और रूस की मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया. इस एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद अब रूस का यह विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में अपना रसियन अध्ययन केंद्र खोल सकेगा तथा शीघ्र ही रूसी भाषा की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी. इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

मेरठ में खुलेगा रूसी विश्वविद्यालय का रसियन अध्ययन केंद्र


ज्ञातव्य है कि मिनिन विश्वविद्यालय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 250 छात्रों को निःशुल्क ज्ञान प्रदान करेगा. उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में बुनियादी रूसी भाषा, रूस की संस्कृति आदि सिखाई जाएगी. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और मिनिन विश्वविद्यालय, रूस संयुक्त रूप से अनुसंधान परियोजनाएं और शिक्षण कार्य भी करेंगे. इस केंद्र के तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ निकट भविष्य में रूसी छात्रों के लिए एक पाठ्यक्रम भी आयोजित करेगा.

मेरठ में खुलेगा रूसी विश्वविद्यालय का रसियन अध्ययन केंद्र


इस अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 'यह एमओयू राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों को भी लाभ होगा. राज्यपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ भारत के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है. शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित शिक्षकों, छात्रों, संस्कृति, ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सन्दर्भ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग केंद्र भी संचालित है, जिसमें दुनिया भर के विविध पृष्ठभूमि के छात्र विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित अपनी पसंद के पाठयक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं.'

मेरठ में खुलेगा रूसी विश्वविद्यालय का रसियन अध्ययन केंद्र


इस अवसर पर मिनिन विश्वविद्यालय, रूस के प्रतिनिधियों द्वारा राज्यपाल को लकड़ी से निर्मित रसियन डॉल भेंटस्वरूप प्रदान की गयी. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने कहा कि 'यह एमओयू विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही लाभदायक है. हम इनके साथ मिलकर गुणवत्ता परख शोध, अध्यन, शिक्षकों का आदान प्रदान करेंगे. इस अवसर पर मिनिन विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. विक्टर ब्लादि मीरो वीच स्दविन कोव, प्रो. लिलिया व्यादि मिरोवना एरूसकिना, प्रो. बोरीसोविच चुपरीकोप, इर्न्फोमेशन पॉलिसी सेंटर की हेड प्रो. कनियाजेवा ओल्गा और प्रो. लियूडमिला सिमोनेन्को तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रो. एसके दत्ता, प्रो. आरके सोनी, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : Basti News : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अजीबो गरीब बयान, कहा, पति मारे तो तुम भी लाठी लेकर मारो

यह भी पढ़ें : यूपी में दो विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति, इन्हें मिली यहां की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details