उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी को 3 महीने बाद मिलेगा स्थायी मुख्य सचिव, आज हो सकती है आरके तिवारी के नाम की घोषणा

By

Published : Dec 2, 2019, 2:19 PM IST

3 महीने से कार्यवाहक मुख्य सचिव के भरोसे चल रही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को आज स्थायी मुख्य सचिव मिल सकता है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को नया चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने का आदेश जारी हो सकता है.

आरके तिवारी
आरके तिवारी

लखनऊःप्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश को चीफ सेक्रेटरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार की तरफ से स्थायी मुख्य सचिव बनाए जाने की घोषणा सोमवार को हो सकती है. योगी सरकार पिछले 3 महीने से कार्यवाहक मुख्य सचिव के भरोसे चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्यवाहक मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को नया चीफ सेक्रेटरी बनाया जा सकता है. इसको लेकर अब औपचारिक आदेश जारी किए जाने की बात हो रही है.

बता दें कि 31 अगस्त 2019 को डॉ अनूप चन्द्र पांडेय के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया था लेकिन 3 महीने के बाद भी राज्य सरकार स्थायी मुख्य सचिव की नियुक्ति नहीं कर पाई थी. इसको लेकर ईटीवी भारत ने दो दिन पहले सवाल उठाया था. हालांकि नए मुख्य सचिव की रेस में कई वरिष्ठ आईएएस अफसर भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्य सचिव बनाए जाने को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है. इसमें दीपक त्रिवेदी, दुर्गा शंकर मिश्रा, आलोक टंडन सहित कई अधिकारी शामिल हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details