उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आरएलडी ने PM MODI को लिखा पत्र, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 3:37 PM IST

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने चौधरी चरण सिंह (Rashtriya Lok Dal) को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. इसको लेकर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यंत शोषितों और वंचित वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी है. उन्हें जब भी अवसर मिला उन्होंने किसानों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अपनी पूरी क्षमता से कार्य से किया.'

आरएलडी ने PM MODI को लिखा पत्र



उत्तर प्रदेश के रहे मुख्यमंत्री : प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि 'चौधरी चरण सिंह कहते थे कि देश की "समृद्धि और खुशहाली का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है और इसलिए उन्होंने अपना पूरा जीवन ग्रामीण भारत के विकास के लिए समर्पित कर दिया. चौधरी चरण सिंह ने कई संवैधानिक पदों को सुशोभित किया. वह उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वह केंद्र की कैबिनेट में मंत्री, उप-प्रधानमंत्री और देश के प्रधानमंत्री रहे. वह भारत के इकलौते राजनेता हैं, जिन्हें "किसान मसीहा" कहलाने का गौरव प्राप्त है. यह गौरव उन्हें प्रेम करने वाली इस देश की सम्मानित जनता ने प्रदान किया है.'

'हर वर्ग के उत्थान का किया प्रयास' :प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि 'राजनीतिक कारणों के चलते सरकार लगातार इस बात को नजरअंदाज कर रही है, यह सवाल बार-बार खड़ा होता है कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न अब तक क्यों नहीं दिया गया? क्या वह वंचित और किसानों के नेता थे, इसलिए उन्हें अब तक भारत रत्न प्रदान नहीं किया गया. उन्होंने अपने जीवन में हर वर्ग के लिए संघर्ष किया. हर वर्ग के उत्थान का प्रयास किया. सरकार की तरफ से चौधरी साहब के बलिदान को नजरअंदाज करना इस देश की जनता का अपमान है.'



किसान दिवस के रूप में मनाई जाएगी जयंती :प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि '23 दिसंबर को जब पूरा देश चौधरी साहब की जयंती किसान दिवस के रूप मना रहा होगा, ऐसे खास दिन पर सरकार जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके लिए भारतरत्न की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की घोषणा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे.'

यह भी पढ़ें : वेस्ट यूपी में लोकदल की सक्रियता के क्या हैं सियासी मायने, राष्ट्रीय लोकदल पर इसका कितना पड़ेगा प्रभाव ?, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें : आरएलडी के दो नेताओं को फ्लाइट से जाना था दिल्ली पहुंच गए जयपुर, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details