उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

20 फेरों के लिए रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यूपी के कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:22 PM IST

रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेन (Diwali and Chhath festival) चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : दीपावली और छठ त्योहार अब करीब आ रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में सीटों को लेकर यात्रियों की मारामारी शुरू हो गई है. यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे प्रशासन ने अब 20 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्टेशनों से गुजरेंगी, जिससे यात्री इन ट्रेनों में अपनी सीट बुक कर सकते हैं और त्योहार पर अपनी मंजिल के लिए आराम से सफर कर सकते हैं. रेलवे ने 16 फेरों के लिए सरहिंद जंक्शन–सहरसा जंक्शन–अम्बाला कैंट के बीच आरक्षित त्योहार स्पेशल चलाने का फैसला लिया है. इसके अलावा चार फेरों के लिए मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी संचालित होगी.


भारतीय रेल

04526 सरहिंद जंक्शन–सहरसा जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन आठ, 11, 14 और 17 नवंबर को सरहिंद जं से पूर्वाहन 11.25 बजे चक्कर अगले दिन शाम चार बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04525 सहरसा जं.-अम्बाला कैंट आरक्षित स्पेशल ट्रेन नौ, 12, 15 और 18 नवंबर को सहरसा जं. से शाम सात बजे चलकर अगले दिन रात 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर जं., सीवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशा में रुकेगी.

लखनऊ जंक्शन

इसी तरह 04528 सरहिंद जं.–सहरसा जं. आरक्षित स्पेशल ट्रेन नौ, 13, 16 और 19 नवंबर को सरहिंद जं से सुबह 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम चार बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04527 सहरसा जं.-अम्बाला कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10, 14, 17 और 20 नवंबर को सहरसा जं. से शाम सात बजे चलकर अगले दिन रात्रि 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी की बोगी वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर जं., सीवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं, बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशा मे रुकेगी.

रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें

03435 मालदा टाउन–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 20 और 27 नवंबर को मालदा टाउन से सुबह 09.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 21 और 28 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.30 बजे चलकर अगले दिन रात 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.



उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 'वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन न्यू फरक्का, बड़हरवा जं., साहिबगंज जं., पीरपैंती, काहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जं., अभयपुर, किउल जं., मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जं., आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं. और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय

वाराणसी सिटी तक अस्थाई मार्ग विस्तार :रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस और 14213/14214 वाराणसी-बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ियों का वाराणसी सिटी तक अस्थाई मार्ग विस्तार किया गया. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिए जाने के चलते नियंत्रित कर संचालित करने का रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है.




ट्रेन संख्या-14204 लखनऊ-वाराणसी इन्टरसिटी एक्सप्रेस एक से 30 नवम्बर तक वाराणसी सिटी तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी लखनऊ से सुबह सात बजे चलकर 12.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसके बाद वाराणसी सिटी 12.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या-14203 वाराणसी-लखनऊ इन्टरसिटी एक्सप्रेस एक से 30 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी. यह गाड़ी वाराणसी सिटी से शाम 17.30 बजे चलकर और वाराणसी से शाम 17.50 बजे छूटकर 22.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन संख्या-14213 वाराणसी-बहराइच इन्टरसिटी एक्सप्रेस दो नवंबर से एक दिसम्बर तक वाराणसी सिटी से चलाई जायेगी और यह गाड़ी वाराणसी सिटी से 13.40 बजे चलकर और वाराणसी से दोपहर दो बजे छूटकर रात 21.43 बजे बहराइच पहुंचेगी. ट्रेन संख्या-14214 बहराइच-वाराणसी इन्टरसिटी एक्सप्रेस एक नवंबर से 30 नवम्बर तक वाराणसी सिटी तक चलाई जायेगी और यह ट्रेन बहराइच से 05.15 बजे प्रस्थान कर और वाराणसी से 13.45 बजे छूटकर दोपहर दो बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी.



नियंत्रित कर चलाई जाएंगी कई ट्रेनें :पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत वाराणसी सिटी और सारनाथ रेल खण्ड के मध्य कज्जाकपुर में समपार संख्या-23 ए पर गर्डर लांचिंग के कारण यातायात और पावर ब्लाक लिये जाने के कारण कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया है.'

इन ट्रेनों का नियंत्रण :ट्रेन संख्या-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तीन, चार, छह, सात, 10, 20, 21, 22 और 24 नवम्बर को मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. गाड़ी संख्या-14523 बरौनी-अम्बाला कैण्ट एक्सप्रेस छह और एवं 20 नवम्बर को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. गाड़ी संख्या-15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 20 नवम्बर को मार्ग में 50 मिनट और 21, 22, 24 नवम्बर को 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat train: पहली बार त्योहार स्पेशल के रूप में नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत, देखें रूट

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के बाद अब यूपी के कई अन्य शहरों के बीच चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details