लखनऊ :अभी देश में मुख्य विपक्षी का जिम्मेदारी संभाल रही कांग्रेस का मानना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी लोगों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी अपनी पुरानी लोकसभा सीट अमेठी से चुनाव मैदान में उतरने की प्लानिंग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि 2019 अमेठी राहुल गांधी कुछ वोटों के अंतर से हार गए थे. 2024 में वह उसे दोबारा जीतने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए जल्द ही एक पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है. राहुल गांधी दोबारा से अमेठी में सक्रिय होंगे. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने किसी खास नेता को अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है बल्कि पूरी पार्टी को ही दोबारा से 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) में इन दोनों सीटों को जीतने जिम्मेदारी दी है.
भारत जोड़ो यात्रा के बाद अमेठी पर होगा फोकस :कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण करने के बाद राहुल गांधी जी वायनाड के साथ ही अमेठी की ओर भी रुख करेंगे. अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने इसे अपना घर बताया था. उन्होंने लोगों से वादा किया था कि वह दोबारा से अमेठी आएंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस राहुल गांधी के लिए अमेठी में दोबारा से जीत दर्ज करने के लिए पूरी रणनीति तैयार करेंगे. कांग्रेस के रणनीतिकारों का कहना है कि अगर 2024 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी कोई यूपी में मजबूती मिलेगी. साथ ही 2019 में राहुल गांधी की पॉलिटिकल इमेज डैमेज हुई था, उसे दोबारा स्थापित करने में मदद मिलेगी. देश में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की सक्रियता काफी बढ़ी है. कांग्रेस को उम्मीद है कि गांधी परिवार एक बार फिर से अमेठी जीत सकती है.