उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

LDA में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी पर हमला

By

Published : Aug 27, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 1:44 PM IST

लखनऊ जन कल्याण महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक शर्मा को एलडीए के अपार्टमेंट की गुणवत्ता की शिकायत करना महंगा पड़ गया. जहां उनपर आज जानलेवा हमला हुआ है.

LDA में भ्रष्टाचार.
LDA में भ्रष्टाचार.

लखनऊ:कुर्सी रोड पर एलडीए के अपार्टमेंट की गुणवत्ता की शिकायत करनेवाले लखनऊ जन कल्याण महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. 2 दिन पहले विवेक शर्मा ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को अपार्टमेंट का निरीक्षण करवाया था और समस्यों की शिकायत की थी, जिसके बाद कई अभियंताओं और अधिकारियों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. मणि त्रिपाठी ने सख्त कार्रवाई की थी.

पदाधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई के बाद सृष्टि अपार्टमेंट के निवासी ने इंजीयनरों की मिलीभगत से उनपर (विवेक शर्मा) जानलेवा हमला करवाया. हमले में विवेक शर्मा को सिर और आंखों में चोट आई है. मामले में LDA के एक्शन के बाद ये लोग बौखलाए हुए हैं. पुलिस को दी गई तहरीर में हमले का आरोप विजय कुमार सिंह और पंकज जैन पर लौहे के औजार से हमला करने का है.

इसे भी पढे़ं-मोम की तरह पिघल गईं एलडीए की अवैध निर्माण पर लगाई गईं सील, दोबारा रहने लगे लोग

Last Updated : Aug 27, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details