उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अधिकारियों ने की समझाने की कोशिश, अपनी मांगों पर अड़ी रहीं डायल 112 की महिलाकर्मी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 7:19 PM IST

यूपी में डायल 112 की महिलाकर्मी वेतन वृद्धि और दूसरी कई मांगों को (Protest of women employees of Dial 112) लेकर लखनऊ में पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठी हैं. सोमवार को शुरू हुआ धरना मंगलवार को भी जारी रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

वायरल वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के 'डायल 112' के आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सैकड़ों महिला कर्मचारियों का सोमवार को शुरू हुआ धरना मंगलवार को भी जारी रहा. हालांकि पुलिस ने रात भर यूपी 112 मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिला संविदाकर्मियों को मंगलवार सुबह इको गार्डन पहुंचा दिया है. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेतन विसंगतियों को लेकर धरना दे रही लड़कियों से कहा जा रहा है कि 'मुकदमा लिख दिया जाएगा तो पूरा करियर खराब हो जायेगा, अच्छे घर से सब लोग हो.'



महिला कर्मियों ने शुरू किया हंगामा :दरअसल, यूपी 112 में आउटसोर्सिंग पर तैनात महिलाकर्मी समय पर वेतन न मिलने, नियुक्ति पत्र न देने, वेतन बढ़ोत्तरी न होने और पीएफ न कटने से नाराज हैं. उनका कहना है कि बीते चार वर्षों से वो महज 12 हजार वेतन पर काम कर रही हैं. ऐसे में उसे बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए. सोमवार को सुबह सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति यूपी 112 सेवा में सैकड़ों महिला कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर यूपी 112 के अधिकारियों ने कई बार समझाने के कोशिश की, लेकिन महिलाकर्मी अपनी मांगों पर अड़ी रहीं. महिला कर्मियों की मांग पूरी न होते देख वो सभी मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. ये सभी आउटसोर्सिंग पर तैनात महिलाकर्मियों रात भर खुले आसमान में धरने पर बैठी रहीं. उनका कहना है कि 'वो सभी चार वर्षों से यहां काम कर रही हैं, उन्हें 12 हजार रुपए ही वेतन दिया जा रहा है, वो भी समय से नहीं मिलता है. इतना ही नहीं उनका पीएफ भी नही कट रहा है.'

यूपी 112 ने जारी किया बयान :यूपी 112 ने इसको लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, 'यूपी 112 की सवायें निर्बाध रूप से संचालित की जा रही हैं. प्रदर्शन कर रहे सभी संवाद अधिकारियों (कॉल टेकर्स) को 31 अक्‍टूबर तक का वेतन तत्‍कालीन सेवा प्रदाता (MDSL/Tech Mahindra) द्वारा दिया जा चुका है. सभी संवाद अधिकारी (कॉल टेकर्स) आउटसोर्स है जो UP 112 के पूर्व सेवा प्रदाता (MDSL/Tech Mahindra) के अधीन थे. पूर्व सेवा प्रदाता का अनुबन्‍ध 2 नवंबर 2023 को समाप्‍त हो जाने के उपरान्‍त नये सेवा प्रदाता (We Win) द्वारा UP112 के कॉन्‍टेक्‍ट सेंटर के संचालन का कार्य ग्रहण किया गया है, नये सेवा प्रदाता (We Win) द्वारा इन आउटसोर्स कर्मियों को अपने रोल पर लेने की कार्यवाही सीधे कर्मियों से की जा रही है. यह प्रदर्शन नये सेवा प्रदाता (We Win) और आउटसोर्स कर्मियों के मध्‍य वेतन बढ़ाये जाने के सम्‍बन्‍ध में है.'

यह भी पढ़ें : डायल 112 मुख्यालय के बाहर सैकड़ों महिलाकर्मी धरने पर बैठीं, मांग पूरी न होने पर हैं नाराज

यह भी पढ़ें : दलित का डायल 112 से शिकायत करने पड़ा महंगा, सिपाही ने जमकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details