उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाहुबली नेता रिजवान जहीर पर UP सरकार का चाबुक, 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

By

Published : Jun 29, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:42 PM IST

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की लखनऊ स्थित संपत्ति को कुर्क किया गया है.

ETV BHARAT
रिजवान जहीर की संपत्ति कुर्क

बलरामपुर:बाहुबली नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर सहित उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में बुधवार को लखनऊ स्थित रिजवान जहीर की .977 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है. जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है. रिजवान जहीर के ऊपर यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के धारा 14 (एक) के तहत किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि प्रदेश स्तरीय माफिया रिजवान जहीर पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति के आदेश पर लखनऊ और बलरामपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रिजवान जहीर की पत्नी हुमा रिजवान के नाम पर विकासनगर में स्थित एक कॉमर्शियल कंपलेक्स और एक आवासीय कांपलेक्स को कुर्क करके जब्त करने का काम तकरीबन एक माह पहले किया गया था. इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 7 करोड़ बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम के भर्ती कराए गये मरीज को राहत, ट्रॉमा सेंटर में एम्बुलेंस के लिए तड़पता रहा मरीज

इसी कड़ी में तुलसीपुर नगर से सटे शीतलापुर गांव में स्थित रिजवान जहीर के आवास को भी जब्त करने का काम किया गया था. पूर्व विधायक मशहूद खान के छोटे भाई महमूद खान की शिकायत पर उनकी तकरीबन 2 हेक्टेयर जमीन को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर एक माह पहले खाली कराई थी. वहीं, इस जमीन और घर की अनुमानित कीमत तकरीबन 6 करोड़ बताई जा रही है.

गौरतलब है कि पूर्व सांसद और उनका परिवार तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू के हत्याकांड में हत्या की साजिश रचने और हत्या में शामिल होने के आरोपों के तहत तकरीबन 6 माह से जेल में बंद. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मेहराजुल, महफूज और शकील के ऊपर भी गैंगस्टर और रासुका की धाराओं में कार्रवाई की गई है. इसी हत्याकांड के कारण रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान उनके दामाद रमीज नेमत खान के ऊपर पहले गैंगस्टर की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इसके बाद जिलाधिकारी श्रुति के आदेशानुसार उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है.

वहीं, रिजवान जहीर की पुत्री और तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुकी जेबा रिजवान को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार को ही सशर्त जमानत पर रिहा किया है. वह बुधवार को जिला जेल बलरामपुर से निकलकर अपने तुसलीपुर स्थित घर पर पहुंची हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details