उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

By

Published : Sep 17, 2019, 1:26 AM IST

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बाजार के बीचों-बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. प्रॉपर्टी डीलर को चार गोली मारी गई है, जिसे आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया.

कान्सेप्ट इमेज.

लखनऊ:राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर राजधानी की सड़कें गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठीं. राजधानी के मोहनलालगंज में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.


ये है पूरा मामला-

  • मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है.
  • यहां मोहनलालगंज कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर गोली कांड को अंजाम दिया गया.
  • तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को लगभग चार गोलियां मारी.
  • प्रॉपर्टी डीलर का नाम अशोक है, जो कि एक पूर्व सैनिक भी बताया जा रहा है.
  • पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को आनन-फानन में ट्रॉमा टू में भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.
  • चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ गोली चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद घबराकर वहां से भाग गए.
  • पुलिस पास के स्कूल से सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है, जिससे अपराधियों का सुराग मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details