उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सब्जियों ने बिगाड़ा खाने का जायका, बारिश के चलते बढ़े दाम

By

Published : May 19, 2021, 12:38 PM IST

राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश से सुहानी तो हो गई, लेकिन इस बारिश का असर सब्जियों-फलों के दामों पर दिखाई दिया.

सब्जी.
सब्जी.

लखनऊ:बुधवार की सुबह राजधानी में झमाझम बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन इस बारिश का प्रभाव सब्जियों के दामों पर देखा गया. जहां हरी सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है वही फलों के दाम भी आसमान छूते नजर आए. लौकी, तरोई, कद्दू, कटहल, भिंडी, करेला के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई. वहीं, नींबू के दाम मंगलवार की तरह 80 से 100 रूपये प्रति किलो रहा.

सब्जियां के फुटकर दाम
घुइयां 40 से ₹60 प्रति किलो, फूलगोभी 30 से ₹35 प्रति किलो, बंद गोभी 20 से ₹30 प्रति किलो, बैगन 20 से ₹30 प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 से ₹50 प्रति किलो, हरी मिर्च 40 से ₹60 प्रति किलो, कटहल 50 से ₹60 प्रति किलो, भिंडी 20 से ₹30 प्रति किलो, हरी धनिया 40 से ₹60 प्रति किलो, पुदीना 40 से ₹50 प्रति किलो, गाजर 30 से ₹40 प्रति किलो, परवल 40 से ₹50 प्रति किलो, कद्दू 10 से ₹20 प्रति किलो, लौकी 15 से ₹20 प्रति किलो, अदरक 40 से ₹60 प्रति किलो, चुकंदर 30 से ₹40 प्रति किलो, करेला 30 से ₹40 प्रति किलो, ग्वार 60 से 80 रूपये प्रति किलो, तोरई 20 से ₹30 प्रति किलो, नींबू 100 से ₹120 प्रति किलो, लोबिया ₹40 प्रति किलो व बीन 40 से ₹60 प्रति किलो, आलू 15 से 2o किलो, टमाटर 10 से ₹20 प्रति किलो.

फलों के फुटकर भाव
फल भाव संतरा 80 से ₹100 प्रति किलो, मौसमी 80 से ₹100 प्रति किलो, सेब 160 से ₹160 प्रति किलो, अनार 80 से ₹100 प्रति किलो, नींबू 80 से ₹100 प्रति किलो, केला 40 से ₹60 प्रति दर्जन, तरबूज 15 से ₹20 प्रति किलो, खरबूजा 25से ₹30 प्रति किलो, आम 200 से 240 प्रति किलो लीची 200से 220 रूपये प्रति किलो.

इसे भी पढें-दिहाड़ी मजदूरों का दर्द : 'एक-एक पैसे के हो गये मोहताज, नहीं मिल रहा काम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details