उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Gola Gokarnath Temple : गोला गोकर्णनाथ मन्दिर के विकास व मुख्य मार्ग को भव्य बनाने की तैयारी

By

Published : Jan 21, 2023, 11:57 AM IST

लखीमपुर स्थित गोला गोकर्णनाथ मन्दिर (Gola Gokarnath Temple) का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : गोला गोकर्णनाथ मन्दिर के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है. जहां एक ओर अयोध्या के राम मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है, वहीं अन्य धार्मिक स्थानों के सुंदरीकरण के प्रयास जारी है. लखनऊ मंडल के लखीमपुर स्थित गोला गोकर्णनाथ मन्दिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ मंदिर जाने वाले मार्ग को भी बनाने की तैयारी हो रही है, जिसके लिए विकास की कार्य योजना तैयार की जा रही है.


लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज जिला लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ मन्दिर को विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी लखीमपुर महेन्द्र बहादुर सिंह, गोला विधायक अमन गिरी एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक की. सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गोला गोकर्णनाथ मन्दिर के सम्बन्ध में गहनता से विचार-विमर्श किया गया. मंडलायुक्त के समक्ष गोला गोकर्णनाथ मन्दिर के विकास को लेकर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा प्रेजेंटेशन किया गया. उन्होंने मन्दिर के स्ट्रैक्चर, कैंपस को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए.


मंदिर की रंगाई पुताई के भी निर्देश :बैठक के दौरान कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने गोला गोकर्णनाथ मन्दिर के मुख्य मार्ग को भव्य रूप से विकसित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने मन्दिर के साइड की फसाद लाइटिंग की मरम्मत, रंगाई-पुताई व श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशाला की भी मरम्मत कराने, कैंटीन स्थापित करने के भी निर्देश दिए. गोला गोकर्णनाथ मन्दिर का जीर्णोंद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा. मन्दिर के आवागमन के लिए मार्गों व पार्किंग विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए बिना किसी बाधा उत्पन्न हुए कार्य योजना को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : RUN FOR G20 : वाकाथान को सीएम ने दिखाई हरी झंडी, लोगों में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details