उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजधानी में पकड़ा गया नकली नोटों का जखीरा, डेढ़ साल से चला रहा था कारोबार

By

Published : Jan 13, 2020, 11:39 PM IST

etv bharat
लखनऊ पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 50 और 100 रुपये के जाली नोट छापते थे.

लखनऊ:राजधानी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है. पकड़े गये दोनों आरोपी राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों राम कमल यादव और सतीश कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी 50 और 100 रुपये के जाली नोट छापते थे. आरोपियों के पास से नोट छापने वाली मशीन बरामद की गई है. यह कारोबार वह अपने आवास पर ही कर रहे थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता


40 प्रतिशत पर नकली नोट बाजार में सप्लाई करते थे

  • नकली नोट छाप कर लखनऊ और आसपास के जिलों में खपत करने वाले दो आरोपियों को आलमबाग पुलिस और सर्विलांस सेल ने गिरफ्तार किया है.
  • इनके पास से बड़ी संख्या में 50 और 100 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए गये हैं.
  • साथ ही नोट छापने वाली मशीनों को भी बरामद किया गया है.
  • दोनों आरोपी 40 फीसदी पर नकली नोट बाजार में सप्लाई करते थे.

इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके पास से नोट छापने वाली हाई क्वालिटी की मशीनें और कागज भी बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी राम कमल यादव है.

सुरेश चंद्र रावत, एसपी पूर्वी

Intro:राजधानी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी पिछले 3 सालों से जाली नोट आपने और उनकी सफाई करने का काम कर रहे थे। दोनों आरोपी राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों राम कमल यादव और सतीश कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है।और उनके पास से 50 और 100 के जाली नोट व नोट छापने वाली मशीन बरामद की है, यह धंधा वह अपने आवास पर ही कर रहे थे। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


Body:नकली नोट छाप कर लखनऊ और आसपास के जिलों में खपत करने वाले दो आरोपियों को आलमबाग पुलिस और सर्विलांस सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में 50 और 100 के नकली नोट भी बरामद किए हैं। साथी नोट छापने वाली मशीनों को भी बरामद किया है। दोनों आरोपी गीतापल्ली में पकड़े गए हैं। या दोनों 40% पर नकली नोट बाजार में सप्लाई करते थे। बाईट_ SP पूर्वी सुरेश चंद्र रावत इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पासे नोट छापने वाली हाई क्वालिटी की मशीनें और कागज भी बरामद किया गया है। मुख्य आरोपी राम कमल यादव है।


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details