उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ विश्वविद्यालय में आज ओएनजीसी में विद्यार्थियों को नौकरी पाने का मौका, ये होगा पैकेज

By

Published : Nov 24, 2022, 8:22 AM IST

लविवि (Lucknow university) को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद पहली बार पब्लिक सेक्टर यूनिट की कोई बड़ी कम्पनी प्लेसमेंट के लिए आ रही है. भारत सरकार के नौ रत्नों में शामिल ओएनजीसी गुरुवार को भूगर्भ विभागों के 16 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेगी. विद्यार्थियों को 8 से 23 लाख तक का पैकेज दिया जा सकता है.

ो

लखनऊ : लविवि (Lucknow university) को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद पहली बार पब्लिक सेक्टर यूनिट की कोई बड़ी कम्पनी प्लेसमेंट के लिए आ रही है. भारत सरकार के नौ रत्नों में शामिल ओएनजीसी गुरुवार को भूगर्भ विभागों के 16 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेगी. विद्यार्थियों को 8 से 23 लाख तक का पैकेज दिया जा सकता है. बीते तीन वर्षों में एलयू का प्लेसमेंट काफी बढ़ा है, लेकिन नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद देश की नामी कम्पनी का भी आना शुरू हो गया है. इससे न सिर्फ प्लेसमेंट बढ़ा है, बल्कि वेतन भी अच्छा ऑफर किया रहा है. ओएनजीसी से आने वाले टीम भूगर्भ विभाग के छात्रों के साथ साक्षात्कार करेगी और प्रशिक्षु पद पर चयन किया जा सकता है.

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow university) में अपने स्तर से प्लेसमेंट का आयोजन करेगा. यह पहली बार होगा कि भारत की सबसे बड़ी कच्ची तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी छात्रों को अपने यहां नौकरी देगा जो उनके योग्य होगा. यूनिवर्सिटी के भूगर्भ विभाग के तत्वावधान में ओएनजीसी बिल्डिंग में पीजी लेवल पर अप्लाइड पैट्रोलियम की पढ़ाई होती है. इसके अलावा भूगर्भ विभाग में भी पीजी का कोर्स चलता है. ओएनजीसी की ओर से दोनों ही पीजी लेवल की कोर्स के छात्रों को नौकरी का मौका मिलेगा.

बीते दिनों लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए ओएनजीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश कुमार श्रीवास्तव (Managing Director Rajesh Kumar Srivastava) ने खुद ही घोषणा की थी. ज्ञात हो कि बीते दिनों लखनऊ यूनिवर्सिटी को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिला था. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि नैक ग्रेडिंग के बाद से यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सुधरेगा. इसी कड़ी में ओएनजीसी की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करना उसी कड़ी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : सेब लेने पहुंचे युवक व दुकानदार में मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details