उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिलाओं से मारपीट मामले में विपक्ष हमलावर, कहा-भाजपा का महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र उजागर

By

Published : Dec 24, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 8:50 PM IST

यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ हुई मारपीट के बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार को निशाना साधा है. विपक्ष ने कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं.

विपक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.
विपक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

लखनऊःअमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता कर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ लिया है. इस मामले में विपक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विपक्ष का कहना है कि भाजपा का महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र उजागर हो गया है.

विपक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं और यह भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के लिए शर्म की बात है. अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं. अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में महिलाएं पानी की समस्या को लेकर गई तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की मारपीट की. यह दर्शाता है कि भाजपा के शासन काल में उत्तर प्रदेश के अंदर महिलाओं कितना सम्मान हो रहा है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 'राज्यपाल रह चुकीं बेबी रानी मौर्य भी खुद ही कह चुकी है कि महिलाएं 5:00 बजे के बाद थाने न जाएं, थाने जाएं तो परिवार वालों के साथ जाएं. तो सोचिए आप क्या हाल उत्तर प्रदेश में महिलाओं का हाल हो गया.'

अनुराग भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाएं उत्तर प्रदेश में असुरक्षित महसूस करती हैं. इससे ज्यादा शर्म की बात किसी भी सरकार के लिए नहीं हो सकती है.

वहीं, बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ हुई मारपीट से भाजपा का महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण का दिखावा कर रहे हैं. भाजपा सरकार में जनता अपनी समस्या को लेकर आवाज नहीं उठा सकती. किसानों ने आवाज उठाई तो उन्हें कुचल दिया गया. वहीं, जब अमेठी में महिलाओं ने अपनी जनप्रतिनिधि से समस्या उठानी चाही तो उन्हें पीट दिया गया. यह घटना निंदनीय है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा

इसी तरह अमेठी में महिलाओं के साथ हुई मारपीट पर कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है. अंशु अवस्थी ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है. उन्नाव हाथरस के अलावा उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा जिला बाकी नहीं है जहां महिलाओं के साथ अभद्रता मारपीट और बलात्कार के मामले सामने न आए हों.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बलात्कारियों और महिला उत्पीड़न करने वालों को लगातार बचाने में लगी है. अमेठी में केंद्रीय महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट होना और भी आपत्तिजनक है. अंशु अवस्थी ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का अहंकार चरम पर है और वे महिला उत्पीड़न करने से भी नहीं चूक रहे हैं. भाजपा सरकार महिला उत्पीड़न को रोक नहीं पा रही और अब उसके नेता भी अभद्रता कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 24, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details