उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

By

Published : Dec 15, 2021, 9:53 PM IST

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Corporate Train Tejas Express) लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रही है.

अब सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस
अब सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस

लखनऊ : देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Corporate Train Tejas Express) लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रही है. आरामदायक यात्रा के लिए लोग तेजस एक्सप्रेस को पसंद कर रहे हैं.

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने अब सप्ताह में चार दिन के बजाय छह दिन तेजस एक्सप्रेस का संचालन करने का फैसला लिया है. सिर्फ बुधवार को तेजस एक्सप्रेस संचालित नहीं होगी. सप्ताह के अन्य सभी छह दिन यात्री तेजस एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 82501/82502 का संचालन वर्तमान में सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेःखुशखबरी ! काशी के डाकघरों से खरीदिए ट्रेन का टिकट

इस ट्रेन के लिए यात्रियों के बढ़ते रुझान को देखते हुए ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. अब इसका संचालन सिर्फ बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में किया जाएगा.

यह सेवा 17 दिसंबर से लागू हो जाएगी और 15 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि यात्री लगातार लखनऊ से दिल्ली के रूट पर अन्य ट्रेनों की तुलना में तेजस एक्सप्रेस को यात्रा अधिक पसंद कर रहे हैं. इसीलिए आईआरसीटीसी की तरफ से अब ट्रेन के संचालन में बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि तेजस में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा देने का भी प्रावधान है. एक घंटे ट्रेन लेट होती है तो 100 रुपये और दो घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर ढाई सौ रुपये आईआरसीटीसी की तरफ से किराए वापस किए जाते हैं. यह पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें इस तरह की व्यवस्था लागू है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details