उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी बोले, नया संसद भवन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय

By

Published : May 28, 2023, 3:28 PM IST

Updated : May 28, 2023, 3:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. सीएम ने ऐतिहासिक क्षण बताते हुए भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय बताया है.

सीएम योगी
सीएम योगी


लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. सीएम ने भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का नया स्वर्णिम अध्याय बताया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि नया संसद भवन, नए भारत की आशाओं, अपेक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है. सीएम ने पवित्र सेंगोल को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक बताया.

सीएम योगी ने किया ट्वीटःसीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ''ऐतिहासिक क्षण! 'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई''.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ.

सेंगोल है भारत के न्याय का प्रतीकःसीएम ने पवित्र 'सेंगोल' को भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता और सामर्थ्य का प्रतीक बताते हुए आगे लिखा है, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नए संसद भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पावन 'सेंगोल' की स्थापना भारत की सांस्कृतिक धरोहरों तथा उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी देश वासियों के आदर और विश्वास की समेकित अभिव्यक्ति है. आजादी के अमृत काल में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ता यह राष्ट्रीय कार्य 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव को और अधिक संवर्धित करेगा''.

श्रमजीवी गणों को सम्मानःसीएम योगी ने नए संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमजीवी गणों के सम्मान को लोकतंत्र में 'लोक' की सर्वोच्चता का उद्घोष और 'श्रमेव जयते' भाव के प्रति आदर व विश्वास का प्रतीक बताया है.मुख्यमंत्री ने सभी श्रमजीवियों का इसके लिए हार्दिक अभिनंदन किया है.

यह भी पढ़ें- देश को आज मिला नया संसद भवन, समारोह के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने कहा नये भवन में विरासत भी, वास्तु भी, संस्कृति भी, संविधान भी

Last Updated : May 28, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details