लखनऊ :राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र रविवार बीती रात व सोमवार सुबह लगभग ढाई बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने घर के सामने ही इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इंस्पेक्टर को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही पुलिस क्षेत्र में लोगों से भी पूछताछ कर रही है. डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 'जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.'
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाले सतीश कुमार सिंह पीएसी में तैनात थे. दीपावली के दिन अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां दीपावली पर मिलने गए थे. वापस आते समय देर हो जाने के कारण उनकी पत्नी तथा बच्चे गाड़ी में ही सो रहे थे. अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करने के बाद गेट का ताला खोलने लगे इसी दौरान बाइक सवार शूटर वहां पहुंचा और उसने अचानक ही इंस्पेक्टर के ऊपर फायर कर दिया. गोली लगते ही इंस्पेक्टर घायल होकर वहां गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी की आंख खुली. जब तक वह कार से बाहर निकलते उन्होंने देखा कि एक युवक जो कि काले रंग का कपड़ा पहने हुए है, अपनी बाइक से भाग रहा था. अपने पति को जमीन पर तड़पता देख सतीश कुमार की पत्नी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को लोक बंधु अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची मौके पर जांच पड़ताल करने के साथ ही साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे.