उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Murder in Lucknow : ससुराल में पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 9:18 AM IST

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत मामले की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है. विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के सहारे लटकता मिला था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : जानकीपुरम में स्थित अपनी ससुराल में पंखे से लटकी मिली विवाहित किरण की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. किरण के मायकेवालों ने पति अमितेंद्र कश्यप उर्फ अमित और परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज हत्या समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकीपुरम इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. दोनों पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.


बता दें, मंगलवार को किरण का शव जानकीपुरम में स्थित उसकी ससुराल में पंखे से लटका हुआ बरामाद हुआ था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है. इस दौरान मौके पर पहुंचे किरण के भाई दिनेश व उसके परिजनों ने किरण के पति अमितेंद्र कश्यप व उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. दिनेश के अनुसार 28 नवंबर 2021 को उसकी सबसे छोटी बहन किरण की शादी जानकीपुरम निवासी अमितेंद्र कश्यप से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन कुछ ही महीने बाद बहन परेशान रहने लगी थी. अक्सर बहन फोन करके अमितेंद्र कश्यप व उसके परिजनों की ओर से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कहती थी. अमितेंद्र अपने परिवार के साथ मिलकर किरण से तीन लाख रुपये की मांग करता था.



घटना के दिन किरण ने किया था फोन :दिनेश ने बताया कि उसकी बहन काफी बहादुर थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. जिस दिन यह घटना हुई उस दिन भी बहन ने फोन किया था. बहन जब फोन पर बात कर रही थी तो उसका गला भारी लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि उसके गले में कोई तकलीफ है. घटना के दिन भी बहन ने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही थी. फोन पर बात होने के दो घंटे बाद ही बहन की हत्या कर दी गई. दिनेश ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग किरण को काफी परेशान करते थे. पिछले दिनों जब किरण प्रेग्नेंट हुई तब भी उसके ससुराल वाले उसे मायके छोड़ गए थे. कुछ दिन बाद जब किरण को बेटी हुई तो इससे भी ससुराल के लोग नाराज हुए और इस बात को लेकर भी प्रताड़ित करते थे कि उसे बेटा क्यों नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details