उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी के 11 नगर निगमों में बनेंगे ट्रिपल आर सेंटर, घर के जरूरी सामानों का जरूरतमंदों में होगा वितरण

By

Published : May 17, 2023, 6:26 PM IST

Updated : May 17, 2023, 6:41 PM IST

यूपी के 11 नगर निगमों के प्रत्येक वार्ड में ट्रिपल आर (रिड्यूस, रियूज एवं रीसाइकिल) सेंटर बनाए जाएंगे. इस केंद्रों से जरूरतमंद लोगों को घर का जरूरी सामान बांटा जाएगा. इसके लिए 20 मई से 5 जून तक अभियान चलाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी के 11 नगर निगमों में बनेंगे ट्रिपल आर सेंटर.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 11 नगर निगमों में 'ट्रिपल आर' सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. नगर निगमों में लोगों के घरों से निष्प्रयोज्य सामग्री (फालतू सामान) जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा.


स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) की ओर से यह पहल की गई है. एसबीएम (नगरीय) द्वारा 'मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर' अभियान के तहत रिड्यूस, रियूज एंड रीसाइकिल के सिद्धांत पर आधारित इन ट्रिपल आर (RRR) सेंटर की स्थापना की जाएगी. राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 11 नगर निगमों को इस अभियान से जोड़ा गया है. आगामी 20 मई से 5 जून तक इनका संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि RRR (रीड्यूस, रीयूज एवं रीसाइकिल) ना थ्रो- ना थ्रो सेंटर की अवधारणा नागरिकों, संस्थानों की वस्तुओं, कपड़े, जूते, किताबें और खिलौनों को जमा करने के लिए एक स्टॉप समाधान के रूप में हैं. एक बार एकत्र किए जाने के बाद इन वस्तुओं को पुनः उपयोग के लिए नवीनीकृत करने या नए उत्पादों में परिवर्तित करने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर को सौंप दिया जाएगा. स्वच्छ कनेक्ट के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह, जन प्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, स्टूडेंट्स, सर्विस क्लास समेत समाज के अन्य वर्गों को भी जोड़ा जाएगा.

यूपी के 11 नगर निगमों में बनेंगे ट्रिपल आर सेंटर.
चयनित 11 नगर निगमों की सूची में नगर निगम लखनऊ, नगर निगम कानपुर, नगर निगम वाराणसी, नगर निगम मेरठ, नगर निगम आगरा, नगर निगम गाजियाबाद, नगर निगम प्रयागराज, नगर निगम अलीगढ़, नगर निगम बरेली, नगर निगम मुरादाबाद एवं नगर निगम सहारनपुर शामिल हैं. इस पहल में कोई भी व्यक्ति अपने घर के निष्प्रयोज्य वस्तुओं को उपलब्ध करा सकता है. निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि घरों से निष्प्रयोज्य वस्तुओं के क्लेक्शन की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए 'ना थ्रो-ना थ्रो रथ' सभी चयनित 11 नगर निगमों में चलाए जाएंगे. इन रथों के माध्यम से ट्रिपल आर (RRR) सेंटर के प्रचार-प्रसार के साथ निष्प्रयोज्य वस्तुओं को एकत्रित करने का कार्य भी किया जाएगा. सेंटर्स पर वॉलंटियर्स के माध्यम से वस्तुओं के कलेक्शन एवं वितरण की व्यवस्था की जाएगी.राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा के अनुसार ओडीओपी योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में कुछ विशेष उत्पाद तैयार किए जाते हैं. इन को तैयार करने में निकलने वाले अपशिष्ट को भी रीसाइकिल करके विशेष उत्पाद (वेस्टू टू वंडर) तैयार किए जाने का फैसला लिया गया है. सभी नगरों की अपनी एक अलग पहचान भी है. लखनऊ में कान्हा उपवन में गोबर बैंक की शुरुआत की जाएगी. यहां, आसपास के इलाकों से गोबर को इकट्ठा किया जाएगा. इनके इस्तेमाल से इकोफ्रेंडली उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इसी तरह लखनऊ नगर निगम में गुठली बैंक स्थापित किया जाएगा. यहां, आम जैसे फलों की गुठलियां इकट्ठी की जाएंगी. इन्हें प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छ की गई लिगेसी वेस्ट साइट्स पर लगाया जाएगा.यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम मलिन बस्तियों का कायाकल्प करेगा, बनाए जाएंगे पक्के मकान
Last Updated :May 17, 2023, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details