लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक विजयवाड़ा में आयोजित की जा रही है. बैठक 11 से 13 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुलाई गई है. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ से क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रांत प्रचारक कौशल विजयवाड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य प्रांत पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक. इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक से ऊपर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. संघ में प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक मानी जाती है, जिसमें प्रांत प्रचारक के ऊपर के सभी बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं और तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं. बैठक में आरएसएस द्वारा चलाए जाने वाले अभियान और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों सहित अनुषांगिक संगठन में होने वाले फेरबदल को लेकर चर्चा की जाएगी.
आरएसएस से बीजेपी में संगठन मंत्री भेजने की है परम्परा
बैठक में आरएसएस के कई अनुभवी प्रचारकों को बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में भेजने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है. आरएसएस और बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से यह अनुरोध किया गया है कि करीब एक दर्जन अनुभवी और जिम्मेदार प्रचारकों को बीजेपी में भेजा जाए. आरएसएस की तरफ से बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में अपने किसी वरिष्ठ प्रचारक को जिम्मेदारी दी जाती है और उसका फैसला आरएसएस की इसी तरह की होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में किया जाता है.
राष्ट्रीय टीम सहित कई राज्यों के संगठन में दिखेगा बदलाव
पार्टी सूत्रों का दावा है कि आरएसएस की तरफ से करीब एक दर्जन प्रचारकों को बीजेपी में भेजने का फैसला इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी संगठन में संगठन मंत्री की भूमिका दी जा सकती है. सूत्रों का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश भाजपा में भी एक संगठन मंत्री की नियुक्ति की जा सकती है, जिसका फैसला भी इसकी महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है.
संगठन मंत्री सुनील बंसल का बढ़ाया जा सकता है कद
आरएसएस की तरफ से भारतीय जनता पार्टी यूपी संगठन में भेजे गए वरिष्ठ प्रचारक सुनील बंसल का कद बढ़ाने का फैसला भी इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भेजे गए थे. कुछ प्रमुख लोगों का यह भी कहना है कि सुनील बंसल को राष्ट्रीय टीम में भेजा जा सकता है.