लखनऊ : प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. बीते सप्ताह लखनऊ के तीन चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नति कर आगे बढ़ाया गया था. इसी कड़ी में गुरुवार को पांच निदेशक पद के चिकित्सा अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से संविदा पर चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. इसके बाद जल्दी ही प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा और विशेषज्ञ तैनात हो सकेंगे.
बता दें, सरकारी अस्पतालों में नियमित स्टाफ की भारी कमी है. संविदा पर तैनात चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के सहारे किसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं की गाड़ी खींची जा रही है. संविदाकर्मियों का कहना है कि उनसे नियमित कर्मचारियों की भांति दिन रात काम लिया जाता है, लेकिन वेतन के नाम पर सिर्फ आठ हजार रुपये ही हाथ लगते हैं. बाकी पैसे सेवा प्रदाता कंपनी विभिन्न मदों के नाम पर काट लेती है. ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.