उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में आगे वेस्ट जोन, 98 प्रतिशत गिरफ्तारियां

By

Published : May 21, 2020, 8:56 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में वेस्ट जोन पुलिस सबसे आगे रही है. यहां 98 प्रतिशत गिरफ्तारियां की गई हैं.

गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत होने वाली कार्रवाई में तेजी आई है. 15 जनवरी के बाद राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 15 जनवरी के बाद राजधानी लखनऊ के 5 जोन में 2 दर्जन से अधिक गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके तहत 121 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसके तहत 94 लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं. पूरे लखनऊ में गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तारी की बात करें तो ये गिरफ्तारियां 77.5% हैं.

गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में आगे वेस्ट जोन

वेस्ट जोन में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने में वेस्ट जोन सबसे आगे है. 15 जनवरी के बाद वेस्ट जोन में गैंगस्टर एक्ट के तहत आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके तहत 59 लोगों को आरोपी बनाया गया है. सबसे ज्यादा गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तारी भी वेस्ट जोन में हुई हैं. 59 आरोपियों में 58 आरोपियों की गिरफ्तारी करने में नॉर्थ क्षेत्र को कामयाबी मिली है.

राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद बड़ी संख्या में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की शक्ति लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पास है. लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लगने से पहले यह शक्ति डीएम के पास होती थी और डीएम की संस्तुति के बाद ही एफआईआर लिखी जाती थी.

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस स्वतंत्र हो गई है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई का लगातार प्रयोग किया जा रहा है, जहां एक ओर गैंगस्टर एक्ट के बड़ी संख्या में अपराधियों को आरोपी बनाया गया है तो वहीं बड़ी संख्या में इनकी गिरफ्तारी भी की गई है.

इसे भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर में बढ़ी कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या, जानें अपने सेक्टर का हाल

लखनऊ में कमिश्नरेट सिस्टम लगने के बाद 15 जनवरी के बाद वेस्ट क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके तहत 59 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से 58 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी,डीसीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details