उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Weather Report : पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी, जानिए कब बदलेगा मौसम

By

Published : Jul 7, 2023, 12:14 PM IST

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी सूचनाएं आ रही हैं. जिसके कारण जनहानि भी हुई है. मौसम विभाग ने आगामी चार से पांच दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई है. साथ ही पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 10 दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो रही है. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी सूचनाएं आ रही हैं. जिसके कारण जनहानि भी हुई है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. भारी बारिश के चलते ज्यादातर जिलों की मुख्य सड़कें भी जलभराव से ग्रसित हैं. नगर निगम के बड़े-बड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ, कानपुर सहित अन्य शहरों की प्रमुख कालोनियों की सड़कों पर नालों का पानी वह रहा है. नालों की साफ सफाई ठीक ढंग से ना होने के कारण शहरवासियों को भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी.
यूपी के 15 जिलों में बारिश का रिकार्ड.



इन जिलों में हुई जोरदार बारिश : बुधवार को उत्तर प्रदेश के बांदा में 12, बाराबंकी में 19, भदोही में 11, चित्रकूट में 7, कन्नौज में 17, लखनऊ में 14, प्रयागराज में अट्ठारह, औरैया मे 17, बदायूं में 33, बागपत में 23, बिजनौर में 36, गाजियाबाद में 18, हमीरपुर में 26, हापुड़ में 30, जालौन में 12, झांसी में 12, कासगंज में 15, मेरठ में 37, मुजफ्फरनगर में 100, शाहजहांपुर में 13, शामली में 21, सहारनपुर में 11, मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अन्य शहरों में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग की चेतावनी.
मौसम विभाग की चेतावनी.
प्रमुख शहरों का तापमान : गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी.
वाराणसी का तापमान.
प्रयागराज शहर का तापमान.



कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.




यह भी पढ़ें : राम भक्तों और शिव भक्तों को सीएम योगी की सौगात, दो माह तक मिलेगी ये सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details