उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुख्तार के फरार बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस, कई ठिकानों पर दी गयी दबिश

By

Published : Jul 25, 2022, 12:56 PM IST

मुख्तार अंसारी के फरार बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस कई जिलों में छापेमारी कर रही है. एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने महानगर थाने की पुलिस को अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस

लखनऊ: मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब्बास की तलाश कर रही यूपी पुलिस ने लखनऊ समेत कई जिलों में सोमवार को छापेमारी की है. अब्बास अंसारी के खिलाफ गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस दिल्ली ट्रांसफर करने का महानगर थाने में केस दर्ज है. एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा है.

महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक, पुलिस ने डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में अब्बास अंसारी के पेपरमिल कालोनी समेत 3 ठिकानों पर दबिश दी है. इसके अलावा गाजीपुर व मऊ में भी जिले की पुलिस अब्बास को ढूंढ रही है और तलाशी को लेकर दबिश डाल रही है. एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने महानगर थाने की पुलिस को अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.

2019 में दर्ज हुआ था अब्बास के खिलाफ केस:अब्बास अंसारी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. उसके खिलाफ असलहे के लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी. यह केस विधायक के खिलाफ सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था. अब्बास पर आरोप था कि, उसने 2012 में DBDL गन का लाइसेंस लिया था और बिना सूचना दिए उसे दिल्ली ट्रांसफर करा लिया था.

इसे भी पढ़े-किशोरी के साथ रेप करने वाले मौलाना को भेजा जेल

मुकदमों के लंबी है फेहरिस्त:मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ में दो, मऊ में चार व गाजीपुर में एक मामला दर्ज है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मऊ पुलिस ने अब्बास के खिलाफ धारा 186 यानी सरकारी काम में बाधा डालना, धारा 189 यानी लोकसेवक को धमकी, धारा 153A यानी किसी वर्ग विशेष के खिलाफ बयान देना या अशांति का प्रयास और धारा 120B यानी आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया गया था.


अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे-

  • मुकदमा अपराध संख्या 431/19 - 419,420,467,468, 471, 30 आर्म्स एक्ट, महानगर लखनऊ
  • मुकदमा अपराध संख्या 236 / 20 -120 बी, 420, 467,468,471, लोकसंपत्ति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ
  • मुकदमा अपराध संख्या 689 /20 - 120 बी, 420, 323, 356, 467, 468,471,474,417 IPC गाजीपुर
  • मुकदमा अपराध संख्या 27 /22 - 171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोकप्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ
  • मुकदमा अपराध संख्या 95 / 22-188, 171 च IPC शहर कोतवाली मऊ
  • मुकदमा अपराध संख्या 97 / 22506, 171 एफ, 153 ए, 186, 189, 120 बी IPC शहर कोतवाली मऊ
  • मुकदमा 106/22 - 171 एच, 188, 341, IPC, शहर कोतवाली मऊ

    ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details